धनबाद (DHANBAD)बीजेपी के धनबाद लोक सभा प्रभारी सुरेश साव ने गुरुवार को हाऊसिंग कॉलोनी स्थित चुनावी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 मार्च को बीजेपी ने अपने धनबाद लोक सभा प्रत्याशी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के नाम की घोषणा की थी…जब से यहां प्रत्याशी की घोषणा हुई है,तब से उत्साह का माहौल है। एक बार फिर भाजपा खुद अपना रिकार्ड तोड़ने जा रही है।जबकि 19दिन बीतने के बाद भी कांग्रेस ने अभी तक जमानत जब्त के डर से प्रत्याशी के नाम की घोषणा तक नहीं किया है…
उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 30 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो धनबाद में नामांकन पर्चा भरेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी रहेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय नेता कौन रहेंगे इसकी सूची नहीं आया है…
पत्रकारों ने जब पूछा कि सरयू राय ढुल्लू महतो के खिलाफ चुनाव लडना चाहते है साथ ही उन्होंने आपके प्रत्याशी के खिलाफ कई आरोप लगाए है…इस पर धनबाद लोस प्रभारी सुरेश साव ने कहा कि सरयू राय जी के सवालों का जवाब नहीं देना है। उनकी उम्र अब मार्गदर्शक मंडल की है। अब उनकी कुछ पुरानी आदतें हैं तो उसे तो बदला नहीं जा सकता। यदि उन्हें धनबाद से चुनाव लड़ना है तो लड़ें। लोकतंत्र है। सब को चुनाव लड़ने की स्वतंत्रता है।
वही बीजेपी नेता सत्येंद्र कुमार ने कहा स्थानीय होने के नाते ढुलू महतो आकर्षण के केंद्र में है।जबकि कांग्रेस प्रत्याशी तक घोषित नहीं कर सकी है। ढुल्लू महतो भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे…
इस पीसी में बीजेपी के धनबाद लोस के सह प्रभारी रोहित लाल, बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रवण राय, मिल्टन पार्थ सारथी,चंद्रशेखर मुन्ना, बप्पी बाउरी आदि उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए नितेश व अंजली चक्रवर्ती के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…
