धनबाद: आजाद नगर भूली निवासी तौसीफ अंसारी पिछले दिनों दुर्गा पूजा के दौरान सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए जिसमे उन्हे गंभीर रूप से चोट लगी और उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट होने के कारण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा अब तक उनका इलाज वहा चल रहा है जहा उनके इलाज में काफी खर्च हों चुका है और अभी भी उनके इलाज में खर्च है और तौसीफ अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहा है
वहीं दूसरी ओर उनका पूरा परिवार उसकी जान बचाने के लिए प्रयासरत है वही आजाद नगर के रहने वाले कई युवकों ने आज गया पुल के समीप कैंप लगाकर आने जाने वाले लोगो से तौसीफ अंसारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता करने की अपील की वही धनबाद से झरिया जाने के क्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह ने गया पुल के समीप लगे कैंप पर जाकर युवकों से बात कर तौसीफ के बारे में जानकारी ली वही स्वयं मद से तौसीफ अंसारी के इलाज के लिए सहयाता राशि प्रदान कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की जहा इस दौरान आदिल खान, उज्जैर खान, तनवीर आलम, जॉर्डन समेत कई अन्य युवा भाई मौजूद थे।