धनबाद(DHANBAD) धनबाद विधायक राज सिन्हा ने शनिवार को अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता किया
जहां उन्होंने झागखंड के हेमंत सरकार के 04 साल पूरे होने पर भाजपा की ओर से रिपोर्ट कार्ड जारी किया..
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने सिर्फ कागजों में योजना बनाई ,मगर धरातल पर सभी योजनाएं फ्लॉप साबित हुई..
धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि जब से हेमंत सरकार सत्ता में आई तो इन लोगों ने 05 लाख युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरियां से देने का वादा किया था
स्नातक पास छात्र – छात्राओं को 5000 और एमए पास छात्रों को 7000 बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी.. नहीं तो राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा किया था .. आख़िर उस घोषणा का क्या हुआ,बेरोजगार ठगे गए…
राज ने आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड के गरीबों को पेट्रोल सब्सिडी देने की बात कहते हुए योजना लाई थी लेकिन वह योजना कितनी कारगर साबित हुई सभी को पता है …
ठीक उसी प्रकार हेमंत सरकार अबुआ आवास योजना लेकर आई है जिसमें उन्होंने₹3लाख की तीन कमरों का घर देने की घोषणा की है ..ये भी महज घोषणा बनकर रह जायेगा..
NEWS ANP के लिए नितेश के साथ अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट…
