धनबाद(DHANBAD)निरसा। भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी का स्वागत सह अभिनंदन समारोह निरसा के यज्ञ मैदान में किया गया। निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने अमर बाउरी को फूल बुके एवं शॉल देकर स्वागत किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक दल के नेता अमर बाउरी, विधायक अपर्ण सेन गुप्ता, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, निवर्तमान अध्यक्ष चिरकुंडा डब्लू बाउरी, मन्नू तिवारी को शॉल एवं भाजपा का पगड़ी पहनाकर समान्नित किया गया,
मंच को संबोधित करते हुए निरसा विधायक ने राज्य सरकार को कोषा वही अमर बाउरी ने हेमंत सरकार को लुटेरों की सरकार बताई हैं ,पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा जो देश की जनता के लिए कार्य किए हैं उसकी व्यख्या की हैं एवं 22 जनवरी को रामलला गृह प्रवेश के दिन घर-घर दीप उत्सव मनाने की अपील की हैं।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…
