झरिया(JHARIYA)। प्योर चासनाला में वर्षो पुराने मां तारा मंदिर के जिन्नोद्वार एवं भंडारे में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह शुक्रवार को उपस्थित हुई एवं मां के चरणो में मत्था टेक परिवार एवं समस्त कोयलांचल वासियों के सुख,शांति और समृद्धि की कामना की।

साथ ही इस नेक कार्य को लेकर सभी को विशेष बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रभु श्री राम जन जन के है और पूरा देश अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय है।
उन्होंने सभी से आगामी 22 जनवरी को घरों को सजाने और दीपोत्सव कर परिवार संग प्रभु श्री राम के आगमन पर दीपावली मनाने का आह्वाहन किया साथ ही साथ भजन कीर्तन एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर समिति सदस्यों को हर संभव सहयोग करने की बात कही।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्कीद सिंह रिपोर्ट..
