आसनसोल, (पश्चिम बंगाल) आसनसोल के डोलीलौज स्थित भाजपा के द्वारा आयोजित लिट्टी चोखा के कार्यक्रम मे बिहार के पूर्व मंत्री व पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी मांगल पांडे उपस्थित हुए, मंगल पांडे ने बिना किसी राजनीती दल या नेता का नाम लिये बगैर उनपर जमकर हमला बोला है, चाहे श्री राम मंदिर के विरोध करने वाले हों या पश्चिम बंगाल के भ्रस्टाचारी या हों उनके समर्थक, हम बताते चलें की लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता मंगल पांडे का आसनसोल दौरा काफी अहम् माना जा रहा है वह इस लिये की आसनसोल लोकसभा सीट एक बार नही बल्कि दो बार भाजपा का रह चूका है, ऐसे मे यह सीट तृणमूल के खेमे मे जाने से भाजपा को काफी नुकसान पहुँचा है.
वह इस लिये की यह सीट हिंदी बहुल क्षेत्र है, ऐसे मे इस सीट का भाजपा के हाँथ से निकल जाना भाजपा सहन नही कर पा रही है, यहीं नही 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान मे भी भाजपा ने दो सौ के पार के सपने देखे थे जिसका पूरा कमान भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय संभाल रहे थे, पर भाजपा वह सपना टूटकर बिखर गया और तृणमूल ने बंगाल मे भाजपा को जोरदार पटकनी देते हुए सरकार बना ली ऐसे मे भाजपा ने लोकसभा 2024 चुनाव के लिये बंगाल की कमान भाजपा नेता मांगल पांडे के हांथों मे शौंप दी है.
जिसके बाद मांगल पांडे ने लोकसभा चुनाव की बिगुल आसनसोल से ही फूँकने का काम किया है और भाजपा द्वारा आयोजित लिट्टी चोखा कार्यक्रम मे केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं के साथ -साथ भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, सोमित्रो खां, भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल, डॉक्टर अजय पोद्दार, कृष्णेंदु मुखर्जी सहित आसनसोल के ब्लॉक लेबल के नेताओं और कर्मियों को आमंत्रित किया है, साथ ही सबके साथ लिट्टी चोखा खाकर उसका भरपूर आनंद उठाकर भाजपा कर्मियों के अंदर नई ऊर्जा भरने का काम किया.
उन्होने मंच से कहा आसनसोल एक ऐसा जगह है, जहाँ बिहार ही नही बल्कि उत्तर प्रदेश और झारखंड के भी लोग रहते हैं, उन्होने कहा लिट्टी चोखा खाने का एक ऐसा डिस है जिसकी ख्याति देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे है, जिसे बंगाल और झारखंड के लोग भी इसे अब सौख से खाते हैं, उन्होने कहा आसनसोल मे आयोजित इस कार्यक्रम मे हम एक साथ बैठकर इकठ्ठा लिट्टी चोखा खा रहे हैं,
जो जै श्री राम का नारा भी लगाएंगे, जो आगे उत्साह का वातावरण बनाएगा, ऐसे मंचों से ऐसे कार्यक्रमो से ही लोग आपस मे मिलते हैं, जो मिलन का खुशनुमा माहौल पैदा करता है और बनाता भी है और यही माहौल भाजपा को मजबूत बनाएगी, यहीं नही उन्होने श्री राम मंदिर का विरोध करने वालों को भी खूब खरी खोटी सुनाई और कहा की अयोध्या मे राम मंदिर के लिये हमारे पूर्वजों ने पाँच सौ वर्षों से लड़ाई लड़ी आज जब मंदिर की स्थापना हुई और उसका उद्घाटन होने वाला है तब वह हमारे बिच नही हैं उनके सपनों को साकार होता देखने के लिये हम हैं, उन्होने कहा हम अपने इतिहास को गर्ववांतित कर रहे हैं, जिससे कुछ राजनीतीक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को कठिनाईयां हो रही हैं.
उन्हे परेशानी हो रही है, उन्हे ऐसा लग रहा है की इस देश की पौराणिक परंपरा और सांसकुर्तिक एक बार फिर से मजबूत हो रही है, जो उनसे बर्दास्त नही हो रहा है, यह ऐसे लोग हैं जिनको दूसरे देशों की परंपराएं मान्यताएं दूसरे देशों के विचार ज्यादा अच्छे लगते हैं, इस लिये वह भगवान श्री राम मंदिर के उद्घाटन का विरोध कर रहे हैं, जिसका जवाब उनको देश की जनता देगी, उन्होने यह भी कहा की यह देश लोकतान्त्रिक देश है, और संयोग से इसी वर्ष इस देश के अंदर लोकतंत्र की वेवस्था के अंतर्गत लोकसभा का चुनाव होना है,
देश की जनता उनको माकूल रूप से जवाब देगी, जो आज भगवान श्री राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं, यहीं नही उन्होने संदेश खाली मे हुई ईडी की टीम पर हमले को लेकर कहा की ईडी की टीम परहमला करने वाले कौन हैं, वह किसपर अटैक कर रहे हैं, देश की जो एक संविधानिक संस्था है उनपर, उनके अधिकारीयों पर उन अधिकारीयों पर जो देश के उन चोरों को पकड़ते हैं जो देश की संपत्तियों को लूटने का काम करते हैं, या गलत ढंग से पैसा कमाने वाले रखने वालों को पकड़ते हैं, जब यह संस्थाएं ऐसे भ्रस्टाचारीयों पर कार्रवाई करती है
तब पश्चिम बंगाल सरकार के संरक्षित सपोसित गुंडे उनपर हमला करते हैं, की अधिकारी उनपर कार्रवाई नही करें तो वह भूल कर रहे हैं, देश मे ऐसी मजबूत सरकार काम कर रही है, जो किसी भी भ्रस्टाचारी को खुला नही छोड़ेगी, जो भ्रस्टाचार करेगा उसको जेल जाना होगा, उसे ऐसी कार्रवाई का सामना भी करना होगा चाहे एक शाजहां हो या फिर अनेक
NEWS ANP के लिए आसनसोल पश्चिम बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट ….