गांडेय सीट पर उपचुनाव के लिए BJP ने उतारा उम्मीदवार, इन्हें मिला टिकट

Gandey Bypoll 2024: गांडेय विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरफराज अहमद चुनाव जीते थे. लेकिन अब वो राज्यसभा के लिए चुने जा चुके हैं. ऐसे में यहां पर चुनाव होना है

झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. दिलीपु कुमार वर्मा को बीजेपी ने टिकट दिया है. जेएमएम विधायक रहे सरफराज अहमद के इस्तीफे के कारण गांडेय विधानसभा सीट खाली हो गई. ऐसे में वहां पर चुनाव करना जरूरी हो गया है. सरफराज अहमद अब राज्यसभा के सांसद हैं. झारखंड में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव 20 मई को होंगे. ये सीट गिरिडीह में आती है.

सरफराज और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता प्रदीप वर्मा को 14 मार्च को झारखंड से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया था. 31 दिसंबर को विधानसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने गांडेय के विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. यह सीट 31 दिसंबर, 2023 से खाली है.

किस पार्टी के पास कितने विधायक हैं?

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के तहत जेएमएम के 47 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के 26 और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के तीन विधायक हैं. इसके अलावा, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के एक-एक विधायक, दो निर्दलीय और एक मनोनीत सदस्य हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन में जेएमएम के 29 विधायक, कांग्रेस के 17 और राष्ट्रीय जनता दल का एक विधायक शामिल है.

चार चरणों में झारखंड में होंगे लोकसभा चुनाव

लोकसभा के लिए 4 चरणों में वोटिंग होगी. झारखंड में 14 लोकसभा सीटें हैं, जिन पर चार चरणों में मतदान होगा. 13 मई, 20 मई, 25 मई, और 1 जून को लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. 13 मई को खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम, और पलामू में चुनाव होंगे. 20 मई को कोडरमा, चतरा, और हजारीबाग में मतदान होगा. 25 मई को रांची, धनबाद, जमशेदपुर, और धनबाद में वोटिंग होगी. इसके बाद, 1 जून को राजमहल, गोड्डा, और दुमका में मतदान होगा. फिर, 4 जून को पूरे देश में एक साथ मतगणना होगी और चुनाव परिणाम आएंगे.

News ANP के लिए अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *