आसनसोल(ASANSOL) पश्चिम बंगाल आसनसोल बाजार पोस्ट ऑफिस स्थित तृणमूल कार्यालय मे संवाददाता सम्मेलन कर तृणमूल के राज्य स्तरीय नेता शिव दासन दासु ने सोमवार को यह कहा की आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा को उम्मीदवार नही मिल पा रहा है.
ऐसे मे वह यह फैसला भी नही कर पा रहे हैं की वह हाफ पैंट को टिकट दें या फिर फूल पैंट को क्योंकि फूल पैंट पहनकर राजनीती करने वाले भाजपा के नेता शुरू से ही भाजपा से जुड़कर राजनीती कर रहे हैं, जिनके पास एक आदमी नही है, रही बात हाफ पैंट वालों की तो वह बिच मे अचानक से घुस पड़े हैं.
जिसमे कुछ अपने निजी स्वार्थ तो कुछ ईडी और सिबिआई के दबाव पर अगर ऐसे लोगों को बिजेपी टिकट देगी तो फूल पैंट पहनकर राजनीती कर रहे भाजपा के नेता चुप रहेंगे, वह उनको मान लेंगे भाजपा इस दुविधा मे बुरी तरह फंसी हुई है इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की भाजपा जात -पात के नाम पर चल रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबकी बार 400 पार का नारा लगा रहे थे और बंगाल के दो सीटों पर उम्मीदवार नही दे पा रहे हैं, पुरे भारत मे भाजपा का अवस्था ख़राब है रही बात बंगाल की तो यहाँ भारी बहुमत से तृणमूल जीत हासिल कर रही है.
NEWS ANP के आसनसोल अमरदेव की रिपोर्ट….