BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने झरिया की देवतुल्य जनता से किया अपील, लाखों की संख्या में पहुंचकर गृह मंत्री के कार्यक्रम को बनाए सफल झरिया के स्थानीय युवाओं को नौकरी दिलाना हमारी प्राथमिकता : रागिनी सिंह….

BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने झरिया की देवतुल्य जनता से  किया अपील, लाखों की संख्या में पहुंचकर  गृह मंत्री  के कार्यक्रम को बनाए सफल  झरिया के स्थानीय युवाओं को नौकरी दिलाना  हमारी प्राथमिकता : रागिनी सिंह….

झरिया(JHARIA): झरिया विधानसभा से घोषित भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह सोमवार को झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाया। डिगवाडीह सोनार पट्टी 12 नं0, 12 नं० खटाल, जोरापोखर बस्ती 12 नं०,डिगवाडीह सी.एफ.आर.आई. कॉलोनी ,डिनोवली मोड़, गोकुल धाम नुनूडीह , एन.बी.सी.सी. कॉलोनी , नुनूडीह न्यू काली मंदिर, मोहन बाजार पाथरडीह , पाथरडीह लोको बाजार , गुलगुलिया बस्ती , टीनाधौड़ा पाथरडीह, कुलटाँड़, अजमेरा, सुदामडीह न्यू मांईस कॉलोनी, सुदामडीह रिवर साईड बस्ती (बजरंगदल कार्यालय), जोरापोखर बस्ती शिव मंदिर (जूता गेट), होरलाडीह 5 नं० काली मंदिर समेत विभिन्न क्षेत्रों मे मतदाताओं से आशीर्वाद लिया..

वही नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगो को जागरूक किया ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कार्यों ओर विकास के उल्ब्धियों से अवगत कराया। जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रत्याशी रागिनी सिंह का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया। लोगो ने अभी से ही जीत की अग्रिम बधाई दी. इस दौरान क्षेत्रों के लोगों ने अपनी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। आज भी बस्ती के लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित है..

प्रत्याशी रागिनी सिंह ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पांच साल कांग्रेस और झामुमो की गठबंधन की सरकार ने सिर्फ आमजनो को ठगने का काम किया है. 2019 के चुनाव आप लोगों के बीच में आ कर घड़ियाली आंसू बहा कर सिर्फ आपको ठगने का काम किया। चुनाव जीतने के बाद पांच साल जनता के बीच कहीं दिखाई नहीं दी. अब चुनाव के समय आपके बीच पहुंच रही हैं और अपना विकास गिना रही हैं। झरिया मे युवाओं को नौकरी पर आफत बनी हुई है, बेरोज़गारी और काम के लिए स्थानीय युवा दूसरे शहरों और राज्य मे पलायन को मजबूर हैं..

मेरी पहली प्राथमिकता यही रहेगी कि स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना ताकि वे अपना और अपने परिवार का भविष्य बना सके। झरिया में कैसा विकास हुआ आप से छुपा नहीं है. इस बार आपको जवाब देने का मौका मिला है. भाजपा के पक्ष में भारी से भारी मतदान कर इस सरकार को उखाड़ फेंके.भाजपा की डबल इंजन सरकार में ही महिलाओं को सुरक्षा और झरिया का विकास होगा..

वही भाजपा झरिया प्रत्याशी रागिनी सिंह ने ग्रह मंत्री अमित शाह के झरिया आगमन को लेकर भी कहा कि उनका दौरा ऐतिहासिक रहेगा। साथ ही रागिनी सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे लोग उपस्थित होकर इस जनसभा को सफल बनाए..

NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *