झरिया(JHARIA): भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने ऐना कोलियरी के बांग्ला कोणा समीप शनिवार को नुक्कड़ सभा किया। इस दौरान जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल छाप में बटन दबाकर मतदान करने की अपील की साथ ही वर्तमान सरकार वर्तमान विधायक पर निशाना साधते हुए कही कि यह सरकार पिछले 5 वर्षों में लुट खसुट हत्या रंगदारी एवं भ्रष्टाचार में डूबा सरकार रहा है..
अब समय आ गया है राज्य में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। आप सभी से अनुरोध है की आप सभी भाजपा के कमल छाप में वोट डालकर झरिया विधानसभा से हमें जिताएं और राज्य में भाजपा सरकार बनाएं। ताकि वर्तमान सरकार ने जो पूर्व से चले आ रहे बृधा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि बंद कर मैया सम्मान योजना जो चला रही है और लोगों को ठगने का काम कर रहा है..
वैसे ठगी सरकार और वर्तमान विधायक से दूर रहने की जरूरत है। वही भाजपा पर आस्था जताते हुए आज भाजपा कार्यालय में सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने रागिनी सिंह का समर्थन किया जंहा रागिनी सिंह ने सभी युवाओं को भाजपा का पट्टा पहनकर स्वागत किया..
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट