धनबाद (SINDRI): केन्द्रीय पुस्तकालय बी०आई०टी० सिन्दरी में आयोजित दो दिवसीय पुस्तकमेले का शुभारम्भ आज दिनांक 18.10.2024 को संस्थान के निदेशक डॉ० पंकज रायने दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काटकार किया। मेले में देश के प्रसिद्ध प्रकाशकोद्वारा पुस्तको की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में संस्थान में अध्ययनरतछात्र-छात्राओं के उपयोगी पुस्तकों का बृहत स्टॉल लगाया गया है साथ हीं संस्थानमें अध्ययनरत सभी संकाय के छात्र – छात्राओं द्वारा पुस्तको का चयन संस्थान केपुस्तकालय प्रभारी प्रो मनोज कुमार मिश्रा, प्रो गुंजन गाँधी, प्रो अनुज पाण्डेय,एंव प्रो पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है..
जहाँ बडे उत्साह के साथआकर संस्थान के शिक्षक एवं छात्र छात्राएँ पुस्तकों का चयन कर रहे हैं। मौकेपर प्रो० जे०एन० महतो, प्रो० प्रकाश कुमार, प्रो० अबुल कलाम, प्रो० सागाराम हेमब्रम,प्रो० बी०डी० यादव, पुस्तकालय प्रधान सुमित सौरव, किरिटी भूषण, अजय पाण्डेय,कालीचरण महतो, भरत मिश्रा, शमशाद आलम, रसिक मूर्मू एवं अन्य शिक्षकगणसहित अनेको कर्मचारी उपस्थित थे..
NEWSANP के लिए सिंदरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट