BIT सिंदरी में अनुसंधान एवं नवाचार पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन….

BIT सिंदरी में अनुसंधान एवं नवाचार पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन….

धनबाद(SINDRI): बीआईटी सिंदरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग द्वारा “असैनिक अभियंत्रण में सतत विकास के लिए अनुसंधान एवं नवाचार” विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 25 एवं 26 नवंबर 2024 को किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञ शोधकर्ता उद्योग के प्रमुख और शिक्षा जगत के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे ।यह सम्मेलन असैनिक अभियंत्रण के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान तकनीकी विकास,एवं सतत विकास के प्रति, प्रतिबद्धता को लेकर विचार विमर्श करने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा।इस सम्मेलन के दौरान विभिन्न देशों से उपस्थित विशेषज्ञ विभिन्न सत्रों में ,”जल प्रबंधन के लिए स्थाई समाधान”, “असैनिक अभियंत्रण पर डाटा प्रचलित मॉडल का अनुप्रयोग”, “जलवायु परिवर्तन” एवं “ऊर्जा दक्षता” जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गहन चर्चा करेंगे।इस सम्मेलन की तैयारी का जायजा लेने हेतु आयोजित बैठक में उपस्थित असैनिक अभियंत्रण के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ) जीतू कुजूर ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य न केवल असैनिक अभियंत्रण में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना है ,बल्कि इससे जुड़े छात्रों और शोधकर्ताओं को नई दिशा और अवसर प्रदान करना है..

साथ ही उन्होंने बताया कि देश-विदेश के विभिन्न विशेषज्ञ प्रमुखत: डॉ. बी. भट्टाचार्य, आईआईटी दिल्ली, डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद, डॉ. पिजुश समुई, एनआईटी पटना, डॉ. शरद कुमार दास, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद, डॉ. डोंगशेंग , वुहान यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, चीन, डॉ. फर्नांडा बी. फरेरा, यूनिवर्सिटी ऑफ अबेरियो, पुर्तगाल, डॉ. राजेश कुमार, आईआईटी बीएचयू वाराणसी, डॉ. रू कालातेहिजारी, ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूजीलैंड, डॉ. विद्याभूषण माजी, आईआईटी मद्रास, एर. संजय कुमार सिंह, तकनीकी सलाहकार, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, डॉ. सुरेश कुमार, आईआईटी बीएचयू वाराणसी, डॉ. आर्य अस्सदी लैंगरौदी, यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन, यूके, उपस्थित रहेंगे एवं अपने अनुभव साझा कर विद्यार्थियों को लाभान्वित करेंगे।इस सम्मेलन का मुख्य आकर्षण का केंद्र डॉ संजय कुमार शुक्ला, संस्थापक एवम मुख्य संपादक- इंटरनेशनल जर्नल ऑफ जियोसिंथेटिक्स एंड ग्राउंड इंजीनियरिंग स्विट्जरलैंड, सह एडजंक्ट प्रोफेसर असैनिक अभियंत्रण विभाग बी०आई० टी० सिंदरी होंगे जो संस्थान के छात्रों को विभिन्न माध्यमों से निरंतर मार्गदर्शन देते रहते हैं मौके पर उपस्थित आयोजन समिति के सचिव प्रो.(डॉ) ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन उद्घाटन सत्र में प्रमुख वक्ता देश-विदेश के विशेषज्ञ होंगे, जो असैनिक अभियंत्रण के विभिन्न विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे..

साथ हैं उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के दौरान 100 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है।इस बैठक में प्रो. डॉ. उदय कुमार सिंह, प्रो. प्रफुल्ल कुमार शर्मा, डॉ. मयाराजनारायण रे, डॉ निशिकांत किस्कू डॉ. कोमल कुमारी, डॉ. अभिजीत आनंद, प्रो. इकबाल शेख, प्रो. सरोज मीणा, एवं प्रो. प्रशांत रंजन मालवीय उपस्थित रहे..

NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *