झरिया(DHANBAD) आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह की जीत के लिए कांग्रेस नेता अजय कुमार की नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई, जिसमें जेएमएम के शुशील हेंब्रम, माकपा के नेता विकास कुमार ठाकुर, माले के सागर मंडल, सहित दर्जनों गठबंधन समर्थक शामिल हुए,
यह रैली राजाबस्ती, सिधाबानी, बाउरी टोला, हाड़ीडीह, तेतुलतांड, समेत वार्ड 55 के विभिन क्षेत्रों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में मतदान कर राहुल गांधी के हाथो को और मजबूत कर देश के विकास रथ को आगे बढ़ाने में सहायक बनने की अपील की.
वार्ड 55 के विभिन्न स्थानों पर द्वार द्वार जाकर ग्रामीणों से हाथ के निशान पर ज्यादा से ज्यादा मत देकर कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत दिलाने का अपील की गई।
NEWS ANP के लिए झरिया से सिंधु कुमार की रिपोर्ट…
