पाकुड़(PAKUD) ट्रक के चपेट में आने से बाइक चालक की मौत। पाकुड़ लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क चितलोफार्म के समीप ट्रक के चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई घटना के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया ।
मृतक कि पहचान सिमलॉग ओपी थाना क्षेत्र के जापानी गांव निवासी संतोष मड़ैया 25 वर्षीय के रूप में हुई है। मृतक संतोष मड़ैया अपने रिश्तेदार के घर मोहनपुर से घर लौट ने के क्रम में हुई हादसा घंटो सड़क को जाम रखा बीडीओ श्रीमान मरांडी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया पीड़ित परिवार को तत्काल दस हजार दिया गया।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
