BIHAR FLOOR TEST से पहले नीतीश को मिला बहुमत,RJD के स्पीकर वोटिंग से हटाए गए….

बिहार(BIHAR)विधानसभा में नीतीश कुमार सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले ही एनडीए गठबंधन सरकार का बहुमत साबित हो गया है। आरजेडी कोटे से स्पीकर बने अवध बिहारी चौधरी को हटाने के प्रस्ताव पर वोटिंग में 125 विधायकों ने सरकार के समर्थन में वोट किया जबकि विपक्ष के साथ 112 विधायक ही रहे। स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव वोटिंग से पास होने के बाद सीएम नीतीश ने सरकार का विश्वास मत पेश किया है जिस पर बहस चल रही है। उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी सदन का संचालन कर रहे हैं।

इससे पहले ध्वनिमत से स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव पास होने की बात हजारी ने कही जिसका तेजस्वी समेत विपक्ष के नेताओं ने विरोध किया और मत विभाजन की मांग की थी। तेजस्वी ने सदन में वोटिंग के समय डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की मौजूदगी पर भी आपत्ति जताई क्योंकि वो विधान परिषद के सदस्य हैं।आरजेडी को बड़ा झटका लगा है और उसके तीन विधायक टूटकर नीतीश के पाले में चले गए हैं। आरजेडी विधायक चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव और नीलम देवी सदन में सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ बैठे हैं।

NEWS ANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *