झरिया(JHARIYA): बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बेनर तले 5.0 एम टी पी ए /एन एल डब्ल्यू पाथरडीह वाशरी के ठिकेदार जेएस डब्ल्यू / जे एस पी एल (मोनेट) के अन्तर्गत कार्यरत ठेका श्रमिको, स्थानीय बेरोजगारो एवं ग्रामिणों का पूर्व लंबित मांगें को लेकर स्थानीय प्रबंधक, महाप्रबंधक, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (बीसीसीएल) उप मुख्य श्रमायुक्त (के०) स्तर तक युनियन के साथ हुए समझोते को धरातल पर लागु नहीं होने के करण ठेका श्रमिको, स्थानीय बेरोजगारों एवं ग्रामीणों मे प्रबंधक के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
जिसके विरोध में बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि हमारी मांगों पर तत्काल पहल नहीं किया जाता है, तो आने वाले 17 जनवरी को मोनेट वाशरी गेट के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जाएगा
इससे भी बात नहीं बनी तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी प्रमुख लंवित मांग है।15 जून 2023 को उप मुख्य श्रमायुक्त केन्द्रीय धनबाद मे त्रिपक्षिय वार्ता हुआ था जिसमें 15 अगस्त 2023 तक जुलाई 2020 से अप्रैल 2023 तक का एच०पी०स वेतनमान का एरियर एक मुस्त भुगतान करने।
पाथरडीह कोलवाशरी (ओल्ड) में अरबो रूपया का स्लेरी बर्बाद हो रहा है जिसे पूर्व की तरह ट्रक लोड़िग कर अविलम्ब उठाव किया जाय। जिससे स्थानीय हजारो मजदूरों एवं ग्रामिणों को काम मिल सके ।
इस मांग पर दिनांक-21मार्च 2023 को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेश (बी०सी०सी०एल०) ने सहमती जताई थी परन्तु अभितक चालु नहीं किया गया। वही पाथरडीह वाशरी के रिजेक्शन कोल को लोडिंग मशीन द्वारा न कराकर मैनुअल लोड़िग कराय जाय। जिससे कि वहाँ के आमजन को रोजगार मिल सके। अन्यथा स्थानीय, ग्रामिण मजदूर मशीन लोडिग को बंद कराने के लिए बाध्य होगी।
वर्ष 2022 का फरवरी, मार्च, अप्रैल माह का पी०एफ० का पैसा कंपनी के द्वारा अभीतक जमा नहीं किया गया अभिलम्ब उसे जमा किया जाय। किलीनिंग विभाग के सभी श्रमिको को एच०पी०सी० द्वारा तय किया गया वेतनमान का भुगतान किया जाय। उक्त परियोजना में अभि भी बहुत से श्रमिको को 300 रु मात्र हाजरी दिया जा रहा है।
जो कि बिल्कुल गलत है। इनको नियमित वेतन एवं एच०पी०सी० का वेतन दिया जाय। परियोजना का उत्पादन लगभग 4 वर्ष हो चुका है लेकिन अभितक ठेका श्रमिको को अकुशल मजदूर का पद एवं वेतन दिया जा रहा।
अभिलम्ब सभी ठेका मजदूरों का कार्य के अनुसार पद एवं वेतनमान दिया जाय। ठेक मेसर्स जे एस डबल्यू /आई एस पी एल मोनेट अन्तर्गत सभी ठेका श्रमिको को वित्तिय वर्ष 2022-2023 का वर्षिक बोनस अभीतक नहीं दिया गया है।
इसे अविलम्ब भुगतान किया जाय। सी०एस०आर०के तहत परियोजना के अगल-बगल बसे गाँव जैसे कुलटांड, भाटडीह परघाबाद गाँव में बिजली, पानी सड़क आदि का व्यवस्था कर गाँवो का विकास किया जाय।
आदि मांगो को अविलंब एक सप्ताह के अन्दर लागु करें। अन्यथा श्रमिक, रैयत, ग्रामिण एवं स्थानीय मजदूरों के हक एवं अधिकार के लिए आने वाले 17 जनवरी से अनिश्चित कालिन हड़ताल करते हुए रेलवे साईडिंग के काम को बंद कराने के लिए बाध्य होगी। जिससे उत्पन्न अशांति एवं क्षति की सम्पूर्ण जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी। जिसकी जनकारी विज्ञप्ति के माध्यम से बिहार कोरियारी कामगार यूनियन ने दिया।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द सिंह की रिपोर्ट..
