पाकुड़(PAKUD): पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है…. बीते दिनों हिरणपुर थाना क्षेत्र के सीतपहाड़ी स्थित लूतफुल हक के क्रेशर प्लांट के कार्यालय से लाखों रुपए की लूटपाट मामले में हिरणपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ ही दिनों में 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है ..
दोनों अपराधी हिरणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर का बताया जा रहा है…साथ ही लूट कांड में इस्तेमाल किए गए खुखरी, मोटरसाइकिल, हेलमेट सहित लुटे गए कैश मे से 20 हजार कैश भी बरामद किया है..जबकि इस घटना में शामिल तीन अन्य अपराधी पश्चिम बंगाल के मुरारई थाना क्षेत्र के हैं… इन सभी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है..
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
