धनबाद के लोयाबाद थाना मे बड़ी कार्रवाई,10 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकडे गए एएसआई, गिरफ्तार..

लोयाबाद(LOYABAD): एसीबी की टीम ने धनबाद में बड़ी कार्रवाई की है एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम 10हजार रुपए घूस लेते हुए लोयाबाद के एएसआई मनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया है। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार लोयाबाद के एकड़ा पुल के समीप से एसीबी की टीम ने घूस खोर पुलिस पदाधिकारी को दबोचा है

गिरफ्तार एएसआई मनोज मिश्रा से एसीबी की टीम लोयाबाद थाना में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि केस डायरी मैनेज करने के नाम पर मनोज मिश्रा घुस के रूप में ₹10 हजार ले रहा था।

दरअसल लगभग 1 महीने पहले लोयाबाद थाना क्षेत्र के पांच नंबर में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट की घटना हुई थी जिसका अनुसंधान एएसआई मनोज मिश्रा कर रहा था। जिसमें एक पक्ष से केस डायरी मैनेज करने के नाम पर उसे ₹30हजार घुस की डिमांड की गई थी, जिसमें एएसआई आज प्रथम किस्त की घूस की राशि वसूल रहा था।

इसकी पुष्टि एसीबी के एसपी सहदेव साव ने की है उन्होंने कहा कि लोयाबाद के शकील नामक शख्स ने एक आवेदन देकर एसीबी से मामले की शिकायत की थी उनकी शिकायत में उसने बताया था ,कि पूर्व में उनका पड़ोसी से विवाद और मारपीट हुआ था। इस पर पड़ोसी ने उनके परिवार के खिलाफ लोयाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 8 नवंबर 2023 को लोयाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी मामले के अनुसंधान को लेकर एएसआई मनोज मिश्रा को आइओ नियुक्त किया गया था, वह मामले का अनुसंधान कर रहा था। आईओ मनोज मिश्रा आरोपी शकील से केस को हल्का करने और केसे से नाम हटाने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे।

मामले की शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने जांच की जांच के दौरान शिकायत सही पाया,

जिसके बाद बुधवार को एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर घूस की पहली किस्त ₹10000 लेते हुए एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी के एसपी ने बताया की ₹30000 में मामला फाइनल हुआ था, जिसमें से आज पहली किस्त ₹10000 एएसआई मनोज मिश्रा लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। बता दे किसके पूर्व में भी ऐसी भी की टीम लोयाबाद थाना में दो बार कार्रवाई कर चुके हैं जिसमें दो पुलिस पदाधिकारी को एसीपी की टीम रिश्वत लेते पकड़ा था या कार्रवाई तीसरी है।

गौरतलब है कि धनबाद पुलिस की कार्यशाली पर अक्सर सवाल उठाते रहते हैं धनबाद में क्राइम कंट्रोल नहीं कर पाने को लेकर पिछले दिनों भाजपा ने रैली निकालकर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली का विरोध जताया था साथ ही हाल ही में धनबाद जेल में अपराधी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में भी पुलिस की कार्यशाली उजागर हुई थी। वहीं आए दिन धनबाद में व्यवसाययों से रंगदारी के डिमांड की जाती है, ऐसे में घूस लेते पुलिस पदाधिकारी के पकड़े जाने के बाद समझा जा सकता है कि पूरे धनबाद पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर कितनी सजग है।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *