आसनसोल(ASANSOL)लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो मार्च को भाजपा द्वारा जारी उमीदवारों की पहली लिस्ट मे आसनसोल लोकसभा सीट से भोजपुरिया पावर स्टार पवन सिंह के नाम की घोषणा होते ही आसनसोल के हिंदी और भोजपुरी समाज के लोगों के बिच ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी थी, पवन सिंह ने भी आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर की थी और अपने ट्विटर अकाउंट एक्स पर भाजपा के केंद्रिय कमिटी को धन्यवाद देते हुए एक पोस्ट भी किया था.

इसी बिच ममता सरकार के केबिनेट के मंत्री बाबुल सुप्रियो ने दो मार्च को अपने ट्विटर अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पवन सिंह के कुछ गाने के पोस्टर्स शेयर किए और लिखा, “आसनसोल को पवन सिंह जी मुबारक हों. मैंने इसे निजी तौर पर वेरिफाई नहीं किया है और ना करूंगा, लेकिन इन पोस्टर्स से भर गया हूं. पवन जी के खिलाफ कुछ भी नहीं, लेकिन अगर ये पोस्टर्स सही है, तो इससे साफ पता चलता है कि बंगाल व बंगाल की महिलाओं के लिए कितनी इज्जत है, बाबुल सुप्रियो ने जिन गानों के पोस्टर्स शेयर किए हैं.

उनके बोल कुछ इस प्रकार हैं- ‘बंगाल से लियायेम सवतीन’, ‘सवतीन बंगलिया से’, ‘बंगाल के पानी’. उसके अलावा ‘कलकतिया राजा’, ‘बंगाल वाली माल’. बाबुल सुप्रीयो द्वारा इन गानों को महिलाओं को अपमानित करने वाला बताया जा रहा है, बाबुल द्वारा किए गए पोस्ट को लेकर शुरू हुए विवाद के बिच पवन सिंह ने आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव नही लड़ने की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट एक्स पर कर दी.
हालांकि उन्होने इस लोकसभा सीट से चुनाव नही लड़ने की घोषणा किस लिए की क्या कारण था उसके बारे मे उन्होने किसी को कुछ नही बताया, आज 27 दिन बाद उन्होने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट एक्स पर एक मैसेज साझा किया है जिसमे उन्होने लिखा है की श्री.
@SuPriyoBabul
नहीं बोलना चाहता था…..
लेकिन आपने सिर्फ पवन सिँह का हीं दिल नहीं दुःखाया है, बल्कि 40 करोड़ भोजपुरी भाषी और कलाकारों को प्रेम करने वाले लोगो के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया है, इसके अलावा पवन सिंह ने बाबुल द्वारा उस पोस्टर को भी अपने ट्विटर अकाउंट एक्स पर साझा करते हुए बाबुल को यह खुली चेतावनी देते हुए यह कहा है की आप ने चार गाने का जो पोस्टर पोस्ट किया है; अगर ये चारो पोस्टर के गाने को सही साबित कर देते है तो मै राजनीत और संगीत दोनों से सन्यास ले लूंग,नहीं तो आप, पवन सिंह के इस ट्वीट पर बंगाल की राजनीती मे एक बार फिर से बवाल मच गया है, हालांकि पवन सिंह के द्वारा दिए गए इस खुले चैलेंज को लेकर ना तो बाबुल के तरफ से ही कोई जवाब सामने आया है और ना ही तृणमूल के अन्य किसी और नेताओं के द्वारा.
NEWS ANP के लिए असनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट…