भेलाटांड़ कोलियरी ने जीता अंतर कोलियरी क्रिकेट टूर्नामेंट..

जामाडोबा(JAMADOBA): झरिया डिवीजन के खेल विभाग द्वारा 16 दिसंबर 2023 को डिगवाडीह में इंटर-कोलियरी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।

भेलाटांड़ कोलियरी और जामाडोबा ग्रुप के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबले के बाद, भेलाटांड़ कोलियरी ने एक विकेट से मैच जीत लिया।
जामाडोबा ग्रुप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 140 रन बनाए। विकाश रजक ने 38 रन और कृष्णकांत ने 29 रन बनाये, जबकि भेलाटांड़ कोलियरी के अमर चौहान ने 4 विकेट लिये। भेलाटांड़ कोलियरी ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 141 रन का स्कोर बना लिया, जिसमें नाबाद 17 रन बनाने वाले मिठू गोप को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

तीन दिवसीय टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया: एस्पायरिंग इंजीनियर्स प्रोग्राम, ऑफिसर्स 11, जामाडोबा ग्रुप, सरफेस टीम, सिजुआ कोलियरी और भेलाटांड कोलियरी।

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में एचआरबीपी झरिया डिवीजन के हेड पंकज दास उपस्थित थे और उन्होंने पुरस्कार वितरित किये।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में जामाडोबा कोलियरी हेड कौशिक गायेन; संतोष महतो, क्षेत्रीय सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू); इयान रिचर्ड्स सैंडिस, सीनियर एरिया मैनेजर, एचआरबीपी जामाडोबा ग्रुप; पीयूष कुमार, सीनियर एरिया मैनेजर, एचआरबीपी सिजुआ ग्रुप; नकुल सिंह, सचिव आरसीएमयू डिगवाडीह कोलियरी; महमूद आलम, सचिव आरसीएमयू भेलाटांड़ कोलियरी; और आरसीएमयू 6 और 7 पिट्स कोलियरी के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, डिवीजन के अधिकारीगण और यूनियन प्रतिनिधि गण शामिल थे। टूर्नामेंट का संचालन खेल प्रभारी बाल शंकर झा ने किया।

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *