सावधान यह अधिकारी ठग लेगा, बंगाल मे केंद्रीय जाँच एजेंसीयों की चल रही कार्रवाई के बीच फर्जी CBI ने की लाखों की लूट…

आसनसोल (ASANSOL):पश्चिम बंगाल आसनसोल बुर्णपुर हीरापुर थाना अंतर्गर बुर्णपुर इसको स्टील प्लान के अधिकारी आवासन क्षेत्र मे स्कूटर पर सवार होकर आए एक अज्ञात व्यक्ति ने खुदको सिबिआई का अधिकारी बताकर एक दो नही बल्कि दस अधिकारियों के घरों मे पहुँचा, जहाँ उसने अधिकारीयों की गैर मौजूदगी मे उनके परिजनों को अपने झांसे मे लेने की कोसिस की जिस कोसिस मे वह एक अधिकारी के घर के परिजनों को अपने झांसे मे लेने मे सफल रहा।

हैरानी की बात यह है की खुदको सीबीआई अधिकारी बताने वाला अज्ञात सक्स जिस भी सेल आईएसपी अधिकारी के घर जाता वह उस अधिकारी की पूरी कुंडली की जानकारी रखता था, जिस कुंडली का इस्तेमाल कर वह उक्त अधिकारी के परिजनों को अपने झांसे वह बहोत ही असानी से ले पाता था।

किसी को कहीं थोड़ी सी भी कोई सक करने की दूर -दूरतक गुंजाईश नही छोड़ता था, ठग ने अपनी उसी पैंतरे का इस्तेमाल कर वह बुर्णपुर इसको स्टील प्लांट के अधिकारी आवासन क्षेत्र सीबी एनक्लेव स्थित सेल आईएसपी के वरिष्ट प्रबंधक सुमित नागरौल के घर उनकी गैर मौजूदगी मे पहुँचा, घर मे उनकी पत्नी और बेटी थी, ठग ने खुदको सिबिआई का अधिकारी बताकर उनके घर मे घुस गया और सुमित नागरौल की पत्नी से कहने लगा की फैक्ट्री मे सतकर्ता अभियान चलाया जा रहा है,

जिस अभियान मे उनके साथ दो अन्य लोगों की गिरफ़्तारी हुई है, ठग ने सुमित नागरौल की पत्नी को यह भी कहा की कभी भी और किसी भी समय विजलेंस विभाग की टीम उनके घर पर भी छापेमारी कर सक्ति है, इस लिए घर मे रखे सभी गहने और जरुरी दस्तावेज बैग मे रख दें, जिस बैग को कहीं जल्द से जल्द छिपाना होगा, सुमित नागरौल की पत्नी ठग के झांसे मे आकर उसकी बातों से कुछ इस कदर घबरा गए थे की उन्होने ठग की बातों को मान लिया और घर मे रखे करीब तीन लाख रुपए के सोने के आभूषण सहित करीब डेढ़ लाख रुपए कैश, साथ मे आधार व वोटर कार्ड सहित कुछ अन्य दस्तावेजों को बैग मे भर दिए, जिसके बाद सुमित नागरौल की पत्नी और बेटी के सामने अपनी सहानुभूति बढ़ाने व खुदके प्रति बिश्वास जताने के लिए सुमित नागरौल की बेटी को बैग छुपाने के बहाने कुछ दूर ले गया।

जहाँ वह स्कूटर रोककर सुमित नागरौल की बेटी को बीच रास्ते मे उतार कर यह कहने लगा की वह गहने छुपाकर आ रहा है वह वहीं उनका इंतजार करे जिसके बाद ठग अपनी ठगी को बेहद शातिराना ढंग से अंजाम देकर फरार हो गया, बीच रास्ते मे ठग का इंतजार कर रही सुमित नागरौल की बेटी ठग के वापस नही आने के बाद अपनी माँ को फोन की जिसके बाद उसकी माँ ने उसे वापस घर आने की सलाह दी बेटी जब घर आई तब सुमित नागरौल की पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर राहत की सांस ली, पर वह उनकी राहत सांस तब परेशानी मे तब्दील हो गई जब शाम को सुमित नागरौल ड्यूटी से अपने घर आए।

जिसके बाद पूरी घटना की सच्चाई खुलकर सामने आई जिसके बाद गुरुवार को ऑफिसर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि दल हीरापुर थाने पहुँचा जहाँ उन्होने सुमित नागरौल के घर घटी पूरी घटना की जानकारी देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच मे जुट गई और इलाके मे लगी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसमे ठग की तसवीरें सामने आई जिन तस्वीरों के आधार पर पुलिस ने ठग को गिरफ्तार करने के लिए जगह -जगह छापेमारी शुरू कर दी है।

वहीं सुमित नागरौल द्वारा थाने मे किए गए शिकायत के बाद इलाके के कई दस लोगों ने भी हीरापुर थाने को लिखित शिकायत की जिन शिकायतों मे ठग द्वारा ठगी करने के अलग -अलग 6 अचूक पैंतरों का खुलासा हुआ है, जिसमे से पहला पैंतरा आपके पति का एक्सीडेंट हुआ है वह अस्पताल मे भर्ती हैं, दूसरा पैंतरा आपके पति को हार्ट अटैक का झटका लगा है वह अस्पताल मे भर्ती हैं, तीसरा पैंतरा आपके पति विजलेंस केस मे फंस गए हैं पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है, चौथा पैंतरा आपके पति ने कहा है की उनका फोन स्विच ऑफ है उनके फोन का रिकॉर्डिंग हो रहा है, पांचवा पैंतरा अपने घर मे रखे कीमती गहनो व दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर रखें, छट्ठा पैंतरा उन्होंने आपके पति के नाम से किसी अन्य व्यक्ति को उनके दोस्त के रूप मे पेश करके घर मे गहने या रुपए रखने की बात की है, इसी बीच सेल आईएसपी के पांचअधिकारीयों ने कुछ इसी तरह खुदको ठगी का शिकार होने की बात कहकर हीरापुर थाने मे लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है।

अधिकारीयों ने अपनी शिकायत मे यह बताया है की उनके गैर मौजूदगी मे उनके घर के परिजनो को कुछ इसी तरह ठगी की गई है, उस वक्त वह यह समझ नही पाए थे की उनके घर मे दस्तक देने वाला सिबिआई अधिकारी असली है या फिर नकली पर सुमित नागरौल के घर घटी घटना को देख यह समझ आ गया की उनके घर मे भी लाखों की ठगी करने वाला कोई फर्जी अधिकारी के भेष मे ठग ही था.

जिसने एक -एक कर करीब पांच अधिकारीयों को अपनी ठगी के जाल मे फंसाकार ठगी की घटना को अंजमा देकर बहोत ही असानी से फरार हो गया, इलाके मे घटी ठगी की इस घटना को लेकर जगह -जगह पोस्टर और पम्पलेट लगाए गए हैं, साथ मे इस पम्पलेट के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है की वह इस ठग के झांसे मे ना आएं और इस ठग को सलाखों के पीछे भिजवाने मे मदद करें

NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *