धनबाद(DHANBAD) निरसा।लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह द्वारा निरसा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ सभा, जनसंपर्क एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस परिपेक्ष में मैथन स्थित निजी होटल में पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी पंचायत प्रतिनिधियों को बेरमो विधायक जय मंगल सिंह ने माला पहनकर स्वागत किया वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि सबसे नीचे स्तर के सम्मानित जनप्रतिनिधि हैं इनके द्वारा लिए गए फैसले के माध्यम से हम लोग विकास कार्य कर पाते हैं। उन्होंने इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया। कहा कि यह सभी लोग आज कांग्रेस के प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में खड़े होने के लिए तैयार हैं। पंचायत प्रतिनिधियों का मानना है कि देश का लोकतंत्र खतरे में है। अगर अभी से इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाला समय काफी चुनौती भरा होगा।
वही मीडिया ने जब पूछा कि पुराने कांग्रेसी किसी भी मंच में नही दिख रहे हैं उन्होंने पूछा नाम बताए तभी उपस्थित लोगों ने कहा सुरेश चन्द्र झा तो श्रीसिंह ने कहा कि झा जी को संगठन से निष्कासित किया गया हैं और वह मजदूर विरोधी हैं।
इस मुद्दे पर सुरेश चन्द्र झा ने कहा कि कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह बच्चा हैं और क्या कहा देखे पूरी रिपोर्ट में…
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट...
