BCCL धनसार प्रोजेक्ट में कार्यरत मजदूर नेता अरविंद कुमार सिंह हुए सेवानिवृत…विदाई समारोह में सभी ने शुभकामनाएं…

BCCL धनसार प्रोजेक्ट में कार्यरत मजदूर नेता अरविंद कुमार सिंह हुए सेवानिवृत…विदाई समारोह में सभी ने शुभकामनाएं…

धनबाद(DHANBAD):आज धनसार उत्खनन परियोजना में हमारे लोकप्रिय मजदुर नेता माननीय अरबिंद कुमार सिंह केंद्रीय सचिव सह क्षेत्रीय सचिव (जनता मजदूर संघ)एवं सदस्य सुरक्षा समिति (बी.सी.सी.एल.) जी का आज सम्मान समोराह का बड़े ही वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। इस सम्मान समोराह के अध्यक्षता संजीत सिंह केंद्रीय उपाध्यक्ष (JMS)ने किया। मंच का संचालन का विद्या नन्द झा, एवं स्वागत बलवंत सिंह जी ने किया ।

अरबिंद कुमार सिंह बीसीसीएल के सेवा से सेवानिवृत्त हो गए वे फोरमैन इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे।
मित्रों आज का ये दिन बहुत ही भावुक और खुशी के मिलाजुला माहौल वाला पल है। आज के दिन हम थोड़े भावुक तो जरूर हैं परन्तु लोगों का जुटान और उस जुटान का अरबिंद कुमार सिंह के लिए श्रद्धा, प्यार और विश्वास देखते बन रहा था। इस ऐतिहासिक पल का साक्षी अनेको दिग्गज बनें..

मौके पर धनबाद के विधायक माननीय राज सिंहा, झरिया की विधायिका, माननीय रागनी सिंह, के डी पाण्डेय,प्रदीप सिंहा, रंजय सिंह, उदय सिंह, विजय कुमार झा,परियोजना के सारे पदाधिकारी गण सभी ट्रेड यूनियन के नेतागण सभी आये सैकड़ों की संख्या में मजदूर साथी भी उपस्थित थे उन्होंने अरबिंद कुमार सिंह के विषय में बहुत सी अच्छी अच्छी बातें कही। सभी ने उनके द्वारा किये गए कार्यों का सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया..

मुख्य वक्ता के रूप में हमारे कुसुंडा क्षेत्र महाप्रबंधक प्रणव दास के एरिया प्रबंधक ए.के.सिंह(G.M.EXCV),परियोजना प्रबंधक आशीष रंजन जी,अभियंता केशव सिंह, उमेश सिंह, नवनीत सिंह,(DCKS)इंटक के मिथलेश सिंह, हरी प्रसाद पप्पू,रवि शंकर सिंह, सतनारायण चौहान, उमा शंकर चौहान,(BCKU ), कुश सिंह,(INMOSA)कुंवर सिंह,शिव शंकर चौहान,कमलेश प्रसाद,अवधेश सिंह, संजय कुमार सिंह,बलवंत सिंह,सुनील कुमार साह, ओम प्रकाश सिंह,विजय कुमार सिंह,गौरी शंकर चौहान राम नारायण सिंह, भीम यादव, संजीत सिंह, दिनेश महतो,सच्चिदानंद तिवारी,अमित कुमार दुबे,विनय सिंह,ऐसे बहुत से लोगों ने सम्मान समारोह को सम्बोधित किया सबों का नाम लिख पाना सम्भव नहीं है इसलिए मैं उनसे माफी चाहूँगा जिनका मैं नाम नहीं लिख पाया।

NEWSANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *