धनबाद: (DHANBAD): बीसीसीएल जुबली हॉल में सामाजिक सद्भावना एवं सम सरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा कायम करना था। साथ इस दौरान लिट्टी चौपाल की भी व्यवस्था की गई थी। जिसमें स्थानीय विधायक राज सिन्हा, बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्त , निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया सहित भारतीय मजदूर संघ सहित अन्य संगठन के भी लोग काफी संख्या में मौजूद थे। यह चौपाल लोगों के बीच सद्भाव का संदेश देने के उद्देश्य किया गया था। वहीं इस दौरान बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्त ने कहा कि हमें भाईचारे के साथ देश और समाज की तरक्की को लेकर काम करना है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल की तरक्की में ही धनबाद की तरक्की है और धनबाद जब तरक्की करेगा तो हम तरक्की करेंगे..
मौके पर सुरेन्द्र भूषण, ओम सिंह, उमेश सिंह। सुनील उरांव, धर्मजीत चौधरी, मुरारी तांती, अरविंद सिंह, उदय सिंह, कुश सिंह, यशवंत सिंह आदि मौजूद थे..
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…..