BCCI ने किया इग्नोर, अब आईपीएल में जड़ दिए 40 गेंद पर 89 रन, 7 साल बाद किया कमाल…

BCCI ने किया इग्नोर, अब आईपीएल में जड़ दिए 40 गेंद पर 89 रन, 7 साल बाद किया कमाल…

DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 40 गेंद पर 89 रन बनाकर सभी चौंका दिया. कई सालों से बीसीसीआई की कॉल का बाट जोह रहे इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. वह इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे थे. उनकी प्रभावशाली पारी ने दिल्ली को जीतने में मदद की.

करुण नायर ने 7 साल में अपना पहला आईपीएल अर्धशतक लगाया, इस दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर उन्होंने निडरता से चौके लगाए, जिससे दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 206 रनों का लक्ष्य हासिल किया. इंपैक्ट प्लेयर के रूप में लाए गए इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे करुण ने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने बुमराह के पहले ओवर में दो चौके लगाए, उसके बाद दूसरे ओवर में दो छक्के के साथ 18 रन बटोरे. नायर की पारी ने डीसी को पावरप्ले में 72 रन तक पहुंचाया. नायर घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए शानदार फॉर्म में थे और लगता है कि उन्होंने अपनी फॉर्म को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में भी बरकरार रखा है. BCCI

करुण नायर की पारी ने सोशल मीडिया पर मचाया धूम
करुण नायर की अविश्वसनीय पारी ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी. हालांकि, इस बल्लेबाज को कई सालों से बीसीसीआई का कोई कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिला है और ना ही टीम में जगह मिली है. नायर की इस बल्लेबाजी पर चयनसमिति की नजर जरूर होगी और हो सकता है वह टीम इंडिया के सेटअप में अपनी जगह बना पाएंगे. मैच की बात करें तो तिलक वर्मा के अर्धशतक से पहले सूर्यकुमार यादव और नमन धीर की प्रभावशाली पारियों की बदौलत मुंबई इंडियन (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 20 ओवर में 205/5 का स्कोर बनाया.

दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने रविवार को टॉस जीतकर अपने होम ग्राउंड पर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने MI के लिए पारी की शुरुआत की, दोनों बल्लेबाजों ने DC के गेंदबाजों पर जवाबी हमला किया, सिर्फ चार ओवर में 45/0 रन बनाए. रोहित एक बार फिर नाकाम रहे और 12 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि रिकेल्टन ने 25 गेंद पर धमाकेदार 41 रन बनाए. तिलक ने 33 गेंद पर 59 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया. सूर्या ने भी 40 रनों की तेज पारी खेली.

सूर्या और तिलक ने संवारी मुंबई की पारी
सूर्या और तिलक ने मध्यक्रम में समय लिया और नियमित अंतराल पर स्ट्राइक रोटेट की. अच्छे पावर-प्ले के कारण मुंबई के बल्लेबाजों ने मध्य ओवरों में जोखिम मुक्त क्रिकेट खेला. तिलक और सूर्या ने मोहित शर्मा के पहले ओवर में 14 रन बनाए, उसके बाद सूर्या ने अगले ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया. दोनों ने 29 गेंदों में 50 रन जोड़े, जिसमें सूर्या आक्रामक थे. विप्रज के तीसरे ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 17 रन बनाए, जहां तिलक वर्मा का कैच भी ट्रिस्टन स्टब्स ने डीप मिड-विकेट पर छोड़ा. विप्रज निगम ने अपने आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या को 2 (4) रन पर आउट करके एक और ड्रीम विकेट लिया. MI इस पूरे आईपीएल सीजन में साझेदारी बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है.

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *