धनबाद(DHANBAD):20 मई,मंगलवार को राज्यपाल संतोष गंगवार एवं सूबे के सीएम हेमंत सोरेन धनबाद दौरे पर एक साथ हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे…
जहां दोपहर 01बजे बीबीएमकेयू परिसर में बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी ने इस प्रतिमा अनावरण समारोह में भाग लेने के लिए तीन हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया है. समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. डीसी, एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी समारोह स्थल का निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
इस भव्य कार्यक्रम में मंत्री , सांसद , विधायक समेत कई जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. सभी तैयारियों की कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह खुद निगरानी कर रहे हैं. कुलपति और रजिस्ट्रार ने बताया कि बीबीएमकेयू के छात्रों में इस समारोह को लेकर काफी उत्सुकता है. जर्मन हैंगर पंडाल बनाया जा रहा है. लंबे समय से इस कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी.
कार्यक्रम में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के अलावे राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेन्द्र प्रसाद, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, धनबाद विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अरुप चटर्जी, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, झरिया विधायक रागिनी सिंह, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, बोकारो विधायक श्वेता सिंह, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, डुमरी विधायक जयराम महतो समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.
NEWS ANP के लिए गोविंद के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

