धनबाद(DHANBAD)निरसा। छठे चरण के मतदान को लेकर चुनावी सभा करने पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कोलांचल धनबाद के निरसा विधानसभा अंतर्गत विजयपुर, आमडंगा रांगामाटी पंचायत में सोमवार को झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचे
जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और आगामी 25 मई को छठे चरण मतदान के लिए धनबाद सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में आम जनता से वोट देने की अपील की है।
सभास्थल पर पहुंचते ही झारखंडी नृत्य से उनका स्वागत किया गया उसके पश्चात मंच पर उपस्थित सभी बाजपाईयों ने श्रीमारंडी को गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया मंच को संचालन करते हुए धनबाद लोकसभा के सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने भाजपा के पिछले 10 वर्षों के केन्द्र सरकार के उपलब्धियां गिनवाया और कहा कि मोदी सरकार ही देश को आगे बढ़ा सकती है.
वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली देश बना है मोदी जी का हमेशा विजन रहा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिसके तहत आज हमारी बेटियां बुलंदियों पर है वहीं मंच को संबोधित करते हुए झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहां की झारखंड में वर्तमान सरकार झारखंड विरोधी है कांग्रेस ने पिछले 55 वर्षों से देश में राज किया लेकिन अलग राज्य का गठन की मांग नहीं किया,
झारखंडियों की भावना को सम्मान नहीं किया 1998 में देश मे भाजपा की सरकार गठन हुआ और 15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य का गठन किया गया हमारी सरकार जब से बनी तब से विकास की गंगा बहा दी जब केंद्र में भाजपा एवं राज्य में भाजपा डबल इंजन की सरकार बनी तो गांव गांव का विकास हुआ जितना भी विकास हुआ भाजपा की सरकार में ही हुआ जो विकास का काम करता है उन्हें वोट देकर विजय बनावे और दिल्ली भेज कर मोदी जी के हाथों को मजबूत करें।
मरांडी ने अपने भाषण में झामुमो के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस के लोगों को कोसा और कहां की अफवाह फैलाई जा रही हैं षड्यंत्र के तहत बीजेपी वालों ने मुख्यमंत्री को जेल भेजा है लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने इस राज्य की खनिज संप्रदाय की चोरी की है कोयला, बालू, पत्थर एवं सरकारी जमीन को भी फर्जी कागजात बनवाकर इन लोगों ने बेच डाला जो चोरी करता है और करवाता है उसकी जगह जेल में होती है इसी कारण आज हेमंत सोरेन और उनके मंत्री जेल के सलाखों के पीछे हैं।
बाबूलाल मरांडी ईतने पर नहीं रुके और उन्होंने कहा कि झारखंड के एक भ्रष्ट अफसर पूजा सिंघल के घर से ED वालों ने छापा मारा तो 20 करोड़ रूपया कैश बरामद हुआ कांग्रेस के एक एम पी के घर से 350 सौ करोड़ रूपया बरामद हुआ कांग्रेस पार्टी के एक मंत्री आलमगीर आलम के पिए के घर से 35 करोड़ रूपया बरामद हुआ. नोटों का पहाड़ यह साबित करती है इन लोगों ने भ्रष्टाचार कर कर धन को अर्जित किया हैं यह पैसा झारखंड के लोगों को था। विकास योजनाओं, ब्लॉक एवं थानों में दलाली करवा कर पैसा कमाई गई है।
कल्पना सोरेन घूम घूम कर कह रही है कि हमारे पति हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया गया है क्या कसूर था जब हमारे रांची के विधायक सी पी सिंह ने झारखंड विधानसभा में खड़े होकर कहा कि रांची के डीसी लाइसेंस बनवाने के एवज में 3 से 5 लख रुपए तक ले रहे हैं मगर हेमंत सोरेन ने नजरअंदाज कर दिया ऐसे भ्रष्ट लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए समय आ गया है. मैं जनता से यही निवेदन करने आया हूं कि ऐसी सरकार को जल्द से जल्द विदा करें। देश में अब तक पांच चरणों का मतदान हो चुका है और भारतीय जनता पार्टी को वन साईडेड वोट प्राप्त हो रहा है अबकी बार 400 पर हम सब कर रहें हैं।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…
