धनबाद (DHANBAD): भाजपा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो के समर्थन में सोमवार को पूर्व सीएम सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी निरसा ने यज्ञ मैदान में जनसभा का आयोजन किया ।
जिसमें धनबाद लोकसभा भाजापा प्रत्याशी ढुल्लू महतो भी उपस्थित रहें।झारखण्डी नृत्य से सभी अथितियों का स्वागत किया गया. इस दौरान निरसा विधानसभा के 20 मुखिया,2 प्रखण्ड प्रमुख,01 जिला परिषद सदस्य,निरसा चिरकुंडा व्यपार मंडल के अध्यक्ष मन्नू तिवारी सहित दर्जनों ने भाजपा का दामन थामा..
सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार को जमकर कोसा और कहा कि जब से हेमंत सोरेन सत्ता में आए हैं राज्य में कोयला बालू एवं पत्थर की लूट मचा दी है अपने परिवार के नाम से बेनामी संपत्ति झारखंड के सभी जिलों में स्थापित की ईडी सारे बिंदुओं पर संज्ञान ली
जिसके कारण आज हेमंत सोरेन कोटवार जेल में बंद है और कहते हैं की आदिवासी को बेटा को जेल भेजा गया है लेकिन सच्चाई यह है की हेमंत सोरेन आदिवासी रहते हुए आदिवासियों का जमीन हड़पा है आदिवासियों का अधिकार हड़पा है।
बाबूलाल ने धनबाद लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को वोट देकर विजय बनाने की अपील की
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष साव की रिपोर्ट
