मुंबई(MUMBAI): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) के नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (66) की शनिवार रात बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक पुत्र जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गयी. सिद्दीकी बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले थे और इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़ कर अजित पवार की पार्टी में शामिल हो गये थे.
हमलावरों ने दो हथियारों से छह गोलियां चलायीं. इनमें दो गोलियां सिद्दीकी के पेट में और एक गोली उनके सीने में लगी. हमलावरों ने सिद्दीकी पर जिस वक्त गोलियां चलायीं, उस वक्त लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा में पटाखे फोड़ रहे थे. हत्या के 28 घंटे बाद लोरेंस बिश्नोई गिरोह ने सोशल मीडिया पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली. इसमें लिखा है कि सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं. पोस्ट के बाद सलमान खान और उनके घर की सुरक्षा बढ़ा, दी गयी है. गौरतलब है कि लग्सि अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है.
इसी साल 14 अप्रैल को उसने फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करायी थी. हालांकि, मुंबई पुलिस ने रविवार को कहा कि इस पोस्ट की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है. सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार बांद्रा पश्चिम सीट से विधायक और 2004 से 2007 तक वह महाराष्ट्र के राज्य मंत्री रहे.
NEWSANP के लिए मुंबई से ब्यूरो रिपोर्ट