बिहार(BIHAR): बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर कई पहल किए जा रहे हैं. कई टूरिस्ट जगहों को डेवलप किया जा रहा है. ऐसे में बिहार के वैशाली जिले में स्थित प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर को लेकर खुशखबरी सामने आ गई है. दरअसल, इस मंदिर को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, काशी विश्वनाथ के जैसा इस मंदिर को तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद दुनियाभर में यह मंदिर चमकेगा. बता दें कि, इस मंदिर के कायाकल्प के लिए हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया गया है. जिसको लेकर पहले फेज का काम भी शुरू कर दिया गया है.
इस वजह से है बिहार में प्रसिद्ध…
बता दें कि, बाबा हरिहरनाथ मंदिर बिहार में फेमस है. इसकी खास वजह यह बताई जाती है कि, सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर एकमात्र ऐसा स्थल है जहां, भगवान शिव और विष्णु एक ही शिवलिंग में स्थापित हैं. इस कारण से यह मंदिर बिहार के लोगों के बीच आस्था का केंद्र बना है. हर रोज बड़ी संख्या में लोग यहां पूजा-पाठ करने पहुंचते हैं. तो वहीं, अब पर्यटन की दृष्टि से भी इसे विकसित किया जा रहा है. खबर की माने तो, सारण डीएम अमन समीर ने मंदिर का दौरा कर फेज-1 के कार्यों का निरीक्षण किया और रिवर फ्रंट को काली घाट से दीघा पुल तक विकसित करने के लिए संबंधित कंसल्टेंट के साथ चर्चा की. इस दौरान फेज-2 के लिए सुव्यवस्थित कार्य योजना तैयार करने का निर्देश भी दिया गया है.
मंदिर में दी जायेंगी कई सुविधाएं
ऐसे में साफ तौर पर कहा जा रहा है कि, रिवर फ्रंट विकसित करने के लिए जरूरी कार्रवाई जल्द से जल्द की जाएगी. बता दें कि, गंगा और गंडक नदी के किनारे बाबा हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण होने से यह स्थल पर्यटन के क्षेत्र में विकसित होगा. तो वहीं, फेज 1 का काम शुरू होने के बाद अब फेज 2 के लिए प्लानिंग की जा रही है. इधर, मंदिर में दी जाने वाली सुविधाओं की बात करें तो, इस मंदिर में यातायात प्रबंधन, पार्किंग की सुविधा, घाटों, परिसर और पर्यटन सुविधाओं को शामिल किया जाएगा. ऐसे में यह कदम सरकार की ओर से बेहद खास माना जा रहा है. इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों के बीच भी खुशी देखी जा रही है.
NEWSANP के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट