धनबाद (DHANBAD)आयुष फाउंडेशन धनबाद और हेल्थक्योर के तत्वाधान में आज 2501 दियें बाती तेल और मिठाइयों का वितरण किया गया । 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना हैं, इस शुभ अवसर पर सभी अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर सकें इसलिए दिया बाती दिया गया, साथ सभी को लड्डू , इलाची दाना और मिश्री भी दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल थे साथ मिल्टन पार्टसर्थी का भी सहयोग रहा ।

कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को तिलक लगा और अंगवस्त्र पहना कर की गई। उन्होंने भी लोगों के बीच दीप दान किए। दीप दान कार्यक्रम में सचिव अर्पिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष गणेश शर्मा ,कोषाध्यक्ष धीरज गुप्ता , श्यामली पांडे , संगीता मित्तल ,तनिषा ,बाबूलाल , भास्कर, अलका, हेल्थक्यूर के संचालक मनीष कुमार, रामानंद दुबे , मेहुल , देपेंदु, नरोत्तम कुमार ठाकुर आदि…
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..