अयोध्या में भगवान श्री राम का बन रहे भव्य राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में जश्न का माहौल है। अयोध्या भी पूरी तरह सज- धजकर मेहमानों का स्वागत करने को तैयार है। 500 साल बाद आई इस शुभ घड़ी पर देश के कोने-कोने से रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित लोगों में देश की नामचीन हस्तियां, साधु-संन्यासी, राजनेता, उद्योगपति और समाज के लगभग हर वर्ग से लोग हैं। पूरा देश इस दिन दीवाली मना रहा है।

राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या नगरी सजधज कर तैयार है। मंदिर के शिखर समेत पूरे परिसर को रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित किया गया है। वीवीआईपी मेहमानों का आना शुरू हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूरा शहर भी राममय हो चुका है। गलियां-गलियां राम-राम के उद्घोष से गूंज रही हैं। रामलला के नव्य-भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अंतिम चरण में विराजमान रामलला रविवार की शाम को राजाधिराज के रूप में प्रवेश करेंगे। इसके चलते आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन रोक दिया गया है जो अब 22 जनवरी के बाद शुरू होगा।

सूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विराजमान रामलला को नए मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचाएंगे। मेक शिफ्ट स्ट्रक्चर में रामलला की शनिवार की रात आखिरी होगी। इसके पहले आम दिनों की तरह रामलला के पूजन -अर्चन का क्रम चलता रहा। हालांकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए लोगों का पहुंचना जारी हो गया है।
NEWS ANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…
