निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
धनबाद(DHANBAD): जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर प्रसाद द्विवेदी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत जिला परिवहन कार्यालय में आए लोगों के बीच पैंपलेट बांटकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई तथा दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने को कहा गया। साथ ही हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, ओवरटेकिंग, ट्रैफिक सिग्नल, गुड सेमेरिटन के बारे में जानकारी दी गई।

लोगो ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली तथा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली।
वहीं एक अन्य कार्यक्रम में अशोका बिल्डकॉन एनएच –19 कांडेडीह में ‘निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वाहन चालकों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई। साथ ही उन्हें सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। शिविर में एएसजी आई होस्पिटल के डॉक्टर्स तथा एनएचएआइ धनबाद का मुख्य योगदान रहा।

साथ ही मनईटांड के भर्ती पब्लिक स्कूल में बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर प्रधानाचार्य रमेश सिंह तथा सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
बलियापुर और कर्माटांड में नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
