दुगदा(DUGHDA): BCCL के दुगदा कोल वाशरी के पीओ सुनील कुमार शर्मा द्वारा निर्माणधीन सोलर प्लांट के कार्य को बाधित करने एवं वाशरी में कार्यरत सहायक राजस्व निरीक्षक जितेंद्र कुमार के साथ मारपीट करने रंगदारी मांगने का मामला दुगदा थाना में लिखित मुकदमा दर्ज कराया है।

पीओ द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि बीसीसीएल द्वारा दुगदा कोल वाशरी के अधिग्रहित जमीन पर सोलर प्लांट का निर्माण कराया है। गत 30 मई को वाशरी में कार्यरत सहायक राजस्व निरीक्षक जितेंद्र कुमार विभागीय कार्य से सोलर प्लांट कार्यलय में गए थे। इसी बीच बुंढीडीह के बैजनाथ सोरेन, भोला महतो, डेगनारायण महतो समेत कई ग्रामीण के साथ आकर प्लांट के मैनेजर साजन सेन एवं जितेंद्र कुमार से रंगदारी एवं नौकरी की मांग करने लगा।
इस पर प्लांट के मैनेजर द्वारा कहा कि हम लोग सरकारी कार्य करवा रहे हैं। आपकी मांग को सक्षम अधिकारी के पास रखने का काम करेंगे। इतना कहने पर प्लांट के कार्यालय में रखे हथौड़े से जितेंद्र कुमार को जान मारने की नियत से माथे पर वार किया जिससे जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलवस्था में उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल चास भेजा गया। जहां ख़तरे से बाहर बताया जाता है।
इस संबंध में दुगदा थाना में कांड संख्या 25/ धारा 325 / 307/ 333/387/ 341/ भादवि के तहत बैजनाथ सोरेन, भोला महतो, एवं डेंग नारायण महतो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। मारपीट की घटना के बाद से प्लांट निर्माण का कार्य ठप है।सोलर पावर प्लांट निर्माण के कार्य में लगी कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी मारपीट की डर से काम बंद किए हुए हैं।
अगर जिला प्रशासन समय रहते सोलर पावर प्लांट निर्माणकर रही कंपनी ओरियाना प्रा ली के अधिकारियों और कर्मचारियों सुरक्षा प्रदान नही करती हैं।सोलर पावर प्लांट निर्माण कार्य अधूरा रह जायेगा। इस क्षेत्र से एक और प्लांट कही और चला जायेगा।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..
