बांकूड़ा(BANKURA) पश्चिम बंगाल बांकूड़ा के विष्णुपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान मे खड़ी तृणमूल उम्मीदवार सुजाता मंडल इन दिनों काफी सुर्खियों मे हैं, सुजाता की सुर्खियों मे रहने की वजह यह है की वह विष्णुपुर बाजार मे चुनावी प्रचार के दौरान महिला वोटरों को वो भी मिडिया के सामने धमकाते नजर आ रही हैं, वो कह रही हैं आप लोग वोट भाजपा को देते हैं और काम तृणमूल से खोजते हैं, अगर यहाँ से इस बार तृणमूल को वोट नही मिला यहाँ मिडिया है उससे मुझे कोई फर्क नही पड़ता अगर तृणमूल को यहाँ से लिड नही मिला तो तृणमूल से कोई भी उनकी शिकायत सुनने नही आएगा आपलोग भाजपा से समझ लीजिएगा.
आपलोग वोट दीजिएगा बिजेपी को और काम करेगा तृणमूल, उन्होने अपने समर्थकों को कहा आपलोग लिस्ट बनाकर रख लीजिएगा की कहाँ -कहाँ से तृणमूल लिड कर रही है और कहाँ से बिजेपी जहाँ से तृणमूल लिड करेगी वहाँ रात के अंधेरे मे मै लोगों समस्याओं का हल करने के लिए पहुंचूंगी और जहाँ से भाजपा लिड करेगी वहाँ मै तो दूर की बात ना तो मेरे नेता और ना ही मेरे कोई कर्मी ही लोगों की समस्याओं को सुनने जाएंगे.
जिसके बाद सुजाता अपना चुनाव प्रचार करते हुए इलाके मे स्थित एक सैलून मे जा पहुँची जहाँ वह लोगों से तृणमूल को वोट देने की अपील करते हुए सैलून मे चूल कटवाने आए एक युवक का बाल भी काटने लगी और फिर दोबारा चुनाव प्रचार पर लग गई
हम बताते चलें की बांकूड़ा विष्णुपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान मे एक तरफ जहाँ तृणमूल की टिकट से सुजाता मंडल खड़ी हैं तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के टिकट से उनके पूर्व पति सौमित्र खां खड़े हैं, ऐसे मे इस सीट से चुनावी मैदान मे लोग पति और पत्नी के बिच लड़ाई देखेंगे अब इस लड़ाई मे जीत किसकी होगी और हार किसे मिलेगी यह फैसला यहाँ की जनता करेगी जिसका इंतजार सबको है
NEWS ANP के लिए पश्चिम बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट …..
