धनबाद स्टेशन पर महिला ने बहला फुसला कर किशोरी को धकेला देह व्यापार के दलदल में, राज्य बाल संरक्षण आयोग ने Zero FIR दर्ज कर फरार महिला को पकड़ने का दिया निर्देश…

धनबाद(DHANBAD)धनबाद रेलवे स्टेशन ह्यूमन ट्रैफिक का नया सेंटर हब बनता जा रहा है।यह खुलासा कुछ दिनों पहले तब हुआ।जब एक बच्ची को स्टेशन से रेस्क्यू किया गया ।यह ट्रैफिकर बच्चों के खरीद  के साथ उसे भीख मंगवाने और देह व्यापार के धंधे में जबरन धकेल रही है, नशा उनका सबसे बड़ा औजार है, हैरान कर देने वाली बात किया है कि ट्रैफिकरों में पुरुष के साथ महिला भी शामिल है।

ताजा मामला शुक्रवार का है जहां रेस्क्यू की गई लड़की ने अपनी कहानी बयां की 14 वर्षीय किशोरी ने बताया कि बरवाअड्डा के किसी अज्ञात स्थल पर उसके साथ गैंग रेप किया गया यह घटना प्रकाश में आने के बाद आरपीएफ ने किशोरी को शुक्रवार रेस्क्यू कर सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया जहां उसे होप हाउस बालिका गृह में भेज दिया गया।

पीडित किशोरी ने बताया कि वह बनारस की रहने वाली है वहां से कुछ दिन पहले भटकते हुए धनबाद स्टेशन पहुंची थी किसी बीमारी के कारण उसकी आंख से कम दिखता है धनबाद स्टेशन पर एक महिला ने उसे अपनापन दिखाकर अपने साथ रख लिया लेकिन बाद में उसे देव पर के दलदल में धकेल दिया।

इस मामले की जानकारी राज्य बाल संरक्षण आयोग को भी दी गई है आयोग ने जल्द से जल्द किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना की जांच का आदेश दिया है और रेलवे पुलिस को सीमा विवाद में उलझने के बजाय जीरो एफआईआर दर्ज कर फरार महिला को पकड़ने का निर्देश दिया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *