पाकुड़(PAKUD): सहायक समाहर्ता आई एस कृष्णकांत कनवाड़िया ने हिरणपुर के हाथकाठी पावर हाउस निकट बिना रसीद के 29 मवेशियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
मवेशियों को कुछ व्यापारियों द्वारा पाकुड़ की ओर ले जाया जा रहा था कि गुप्त सूचना पर सहायक समाहर्ता ने जांच के लिए सभी मवेशियों को रोका। इस बीच मवेशियों को ले जा रहे मजदूर व व्यापारी मौके से भाग निकले।
कृष्णकांत कनवाड़िया ,आई एस.,सहायक समाहर्ता
जांच के दौरान किसी मवेशी में टैग नही पाया गया। वही सरकारी मवेशी हाट की रसीद भी किसी ने उपलब्ध नही कराया। सहायक समाहर्ता ने बताया कि सभी मवेशियों को पाकुड़ की ओर ले जाया जा रहा था। मौके पर सम्बन्धित मवेशियों के व्यापारी गायब था। वही मवेशियों में टैग भी नही पाया गया ।
किसी ने हाट की रसीद भी प्रस्तुत नही किया गया। इसलिए सभी मवेशियों को हिरणपुर पुलिस के हवाले किया गया। उन्होंने बताया कि मवेशी हाट से बिना टैग के मवेशियों को कैसे निकाला गया। इसमे कौन -कौन शामिल है। इसकी विस्तृत जांच कर इसमे संलिप्त सभी लोगो पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बहरहाल इस कार्रवाई से मवेशी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। इस प्रकार की गोरखधंधे तस्करों द्वारा वर्षो से की जा रही है। जो बिना पास व टैग के मवेशियों को बंगाल की ओर ले जाते है। इस कार्रवाई के दौरान एएसआई शौकत अली व पुलिसबल उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
