पाकुड़(PAKUD) भाजपा की लिट्टीपाड़ा विधानसभा स्तरीय सांगठनिक बैठक हिरणपुर स्थित विवाह भवन में आयोजित हुई। जिसमें काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारियो ने भाग लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल विधायक सह राजमहल लोकसभा प्रभारी अनन्त ओझा मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
उपस्थित पार्टी पदाधिकारियो को सम्बोधित करते हुए विधायक अनंत ओझा ने कहा कि भाजपा सबो के दिलो में बसती है। सभी उत्साह व विश्वास के साथ आगामी राजमहल लोकसभा चुनाव में जीत की संकल्प ले।
जिससे कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 की पार लक्ष्य को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे है। इसको लेकर हमे और भी सशक्त होकर कार्य करना है….
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
