सिंदरी(SINDRI) जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त धनबाद के निदेशानुसार बुधवार को आसन्न लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बलियापुर राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लि०(हर्ल सिन्दरी) में Voter Awareness Forum की गठन के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता हर्ल सिन्दरी के महाप्रबंधक सुरेश प्रमाणिक द्वारा की गयी।
कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार राज्य के ऐसे सभी कार्यालय / प्रतिष्ठान / संस्थान जहाँ 10 अथवा उससे अधिक व्यक्ति कार्यरत है उन्हें Voter Awareness Forum के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान हेतू जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज हर्ल के सभी पदाधिकारियों / कर्मचारियों / पर्यवेक्षकों के बीच इस कार्यशाला में जागरूकता कार्यक्रम कर मतदाता सूची में निबंधन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया.
Voter Helpline App Download कराकर कराया गया एवं प्रतिष्ठान में आगामी 13 अप्रैल 2024 को कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्दयों जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया है के लिए विशेष निबंधन कैम्प का आयोजन कराया जाएगा। आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में सभी कर्मचारियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी। साथ ही VAF के सदस्यों को मतदाता जागरूकता के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निदेश दिया गया।
के कार्यशाला में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मचारियों को मतदाता प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। आज के कार्यक्रम में AMO मनसूल कुमार जैन, निर्वाचन प्रभारी रवि कुमार चौरसिया, क्षेत्र के सभी बी०एल०ओ० एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से भोला बाउरी की रिपोर्ट…..
