तोरपा(TORPA): 5 मई केंद्रीय मंत्री व खूंटी लोकसभा के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने तोरपा विधानसभा के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान वे ग्रामीणों की समस्याओंसे अवगत हुए और उसके समाधान की बात भी कही।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को मतदान करना है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से 13 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आज मुझे ऐसे सख्श के साथ काम करने का अवसर मिला है, जो दिन रात सिर्फ देश की जनता के लिए सोचते हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी देश को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने लिए लगातार काम कर रहे हैं क्योंकि इससे सभी जीवन में सुधार आएगा। हमारा देश विकसित होगा तो यहां की जनता भी विकसित होगी।
श्री मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे कृषि मंत्री के तौर पर भी काम करने अवसर मिला है। इस क्षेत्र के खेती-किसानी की अपार संभावनाएं हैं और इसको लेकर हम सभी मिलकर भविष्य में काम करेंगे। साथ ही मुझे जब से कृषि मंत्रालय का कार्यभार मिला है तब से लेकर चुनाव घोषणा होने के पहले तक खूंटी लोकसभा में कई कृषि मेले का आयोजन किया जा चुका है। जिसका लाभ यहां के किसानों को मिला है।
श्री मुंडा ने बताया कि कृषि वैज्ञानिकों ने मुझे बताया कि कृषि की यहां अपार संभावनाएं हैं। वहीं क्षेत्र के कई किसानों को दिल्ली औऱ बैंगलौर में प्रशिक्षण भी दिया गया है, जिससे यहां उन्नत खेती की संभावना बढ़े।
NEWS ANP के लिए रांची से V SIngh की रिपोर्ट..
