पाकुड़(PAKUD) पाकुड़ पहुँची सीपीआईएम के पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने राजमहल लोकसभा से सीपीआइएम प्रत्यासी सोरेन के पक्ष में वोट देने की अपील किया…इस दौरान वृंदा करात ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा…वृंदा करात ने 10 वर्षों के मोदी शासन पर भी जमकर हमला बोला…कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार संविधान को नष्ट करने पर तुली हुई है…वृंदा करात ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव से स्पष्ट हो गया है
इंडिया गठबंधन केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने में सक्षम हो गया है…उन्होंने केंद्र सरकार पर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी स्वायत्त संस्थानों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पहला अवसर है, जब चुनाव घोषणा के बाद दो ‘अलग-अलग राज्यों के चुनें हुए मुख्यमंत्री को सत्ता का दुरुपयोग करते हुए जेल भेजा गया…वृंदा करात ने राजमहल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के प्रत्याशी गोपीन सोरेन को चुनाव जीताने की अपील की…कहा माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि भाजपा जिस तरह की राजनीति कर रही है वो सरासर देश के सेक्यूलर ढांचे पर हमला है…देश व संविधान को बचाने के लिए भाजपा व आरएसएस के ज्वाइंट वेंचर सरकार को हराना बेहद जरूरी है…
EWS ANP के लिए के लिए पाकुड़ से जय देव की रिपोर्ट …
