सिंदरी(SINDRI): डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी +2 विधायल की तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्मान समारोह आयोजन का समापन हुआ..
जिसमें +2 विद्यालय के कक्षा 11 के सभी छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया, आज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी +2 विधायल के अध्यक्ष सह समाज सेवी अरुण सिंह पहुंचे, मुख्य अतिथि अरुण सिंह का डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी +2 विधायल के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार बनर्जी और +2 विधायल के छात्र-छात्राओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया,
इस विधायल में स्किपिंग, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़,वाली बोल,शॉट पुट,कबाड़ी आदि खेल प्रतियोगिताएं हुईं, प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया..
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण सिंह ने कहा कि जीवन में खेलकूद का काफी महत्तव है,इससे स्कूल स्तर से ही छात्रों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है, इसके अलावा खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है,कहा, किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए,,,
सिंदरी से NEWS ANP के लिए भोला बाउरी की रिपोर्ट,,
