बाघमारा(BAGHMARA): बार्षिक सुरक्षा पखवारा 15जनवरी2024से 27 जनवरी2024 तक मानयी जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ खान सुरक्षा निदेशक संगेस कुमार ,महाप्रबंधक चितरंजन कुमार, अपर महा प्रबंधक शशिभूषण प्रसाद, आई एस ओ के संजय कुमार सिंह ,परियोजना पदाधिकारी के के सिंह , कन्वेनर आर चटर्जी, मैनेजर के के सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।
कार्यक्रम में बार्षिक सुरक्षा पखवारा के दौरान ओपनकास्ट खदानों का निरीक्षण खान सुरक्षा निदेशक डॉ सगेश कुमार, ब्लॉक टू महाप्रबंधक चितरंजन कुमार, परियोजना पदाधिकारी के के सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।।कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाने के लिए सेफ्टी ड्रामा प्रश्तुत किया गया।
खान सुरक्षा निदेशक संगेस कुमार ने कहा कि खान सुरक्षा को मज़दूर अपने कल्चर में लाए, तब ही दुर्घटना शून्य होगी, इसके लिए पीस सेफ्टी कमेटी और वर्क मेन इंस्पेक्टर का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। ब्लॉक टू महाप्रबंधक चितरंजन कुमार ने कहा कि खानों में सुरक्षित उत्पादन ही खान सुरक्षा पखवारा का मुख्य उद्देश्य है।
मज़दूर से अधिकारी तक के सभी लोगो का एक ही लक्ष्य है सौ प्रतिशत सुरक्षित रहते हुए उत्पादन को बढ़ाए ।सुरक्षा पखवारा के दौरान जागरूकता अभियान चलाना,सुरक्षा नियमों का पालन करना,और सुरक्षित रहते हुए अन्य मज़दूरो सुरक्षा नियमों का पालन करना है। इस अवसर पर ए बी ओ सी पी कोलियरीके परियोजना पदाधिकारी के के सिंह ने कहा कि खान सुरक्षा पखवारा के दौरान खदान के सुरक्षित संचालन की करने का प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर चीफ मैनेजर बिधुत व यांत्रिकी शम्भू शरण, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रजापति ,नोडल अधिकारी राजीव रंजन,मैनेजर के के दत्ता,इंजीनियर इंचार्ज आलोक कुमार, प्रबंधक बैभव कुमार सिंह,एरिया मैनेजर उत्तम कुमार झा,बिनय कुमार साब, ए के पीयूष, कैलाश मंडल समेत सुरक्षा समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धरमेन्द्र सिंह की रिपोर्ट..
