सिंदरी(DHANBAD) एक और जहां लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ हर प्रत्याशी ने पानी बिजली शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर अपने-अपने बातों को रखने का कार्य किया और अपने प्रति मतदान के लिए लोगों को आकर्षित करने का कार्य किया। लेकिन जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। कई सारी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों को विजय तिलक लगाने के लिए मां तारा एवं वैष्णो देवी की शरण पर गए लेकिन समस्या जस की तस बनी रही।
एक हल्की सी बारिश से बलियापुर प्रखंड के घरबड़ एवं प्रधानखंटा फीडर में बीते तीन दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमराई रहे। जिससे आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने बलियापुर प्रखंड के हवाई पट्टी पर अपनी आक्रोश को जताते हुए पूरी तरह से सड़क को जाम कर दिए। जिससे आवागमन पूरी तरह से थप रहे। स्थानीय लोगों के इस आक्रोश के दौरान आवागमन वाहनों का परिचालन लगभग 3 घंटे तक पूरी तरह से बाधित रही। वस्तु स्थिति को देखते हुए बिजली विभाग के पदाधिकारी के साथ-साथ बलियापुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे एवं नेतृत्व करता मासस एवं भाजपाई नेताओं द्वारा बिजली विभाग से आवश्यक वार्ता कर मामले का निष्पादन करने के लिए पहल की गई..
NEWS ANP के लिए बलियापुर से सिंधु कुमार की रिपोर्ट…
