बराबनी के नुनियाबुड़ी इलाके मे भू धंसान, इलाके मे दहशत का माहौल…

आसनसोल(ASANSOL),पश्चिम बंगाल आसनसोल के बराबनी विधानसभा के नुनियाबुड़ी इलाके मे गुरुवार सुबह अचानक से सड़क किनारे हुई भू धंसान की घटना के बाद अफरा -तफरी का माहौल छा गया, घटना की खबर सुन मौके पर पहुँची आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने तीन बेरीकेट लगाकर घटना स्थल को घेर दिया है, यह सोंचकर की सड़क से गुजरने वाला कोई भी राहगीर या फिर कोई वाहन कोई बडी दुर्घटना का शिकार ना हो सके, पर जिस तरह से घटना स्थल पर स्थिति बनी हुई है, वह स्थिति काफी भयावह है, जो एक बड़ी दुर्घटना को दावत दे रही है…

सड़क से गुजरने वाले राहगीर बताते हैं की सड़क के दोनों तरफ पत्थर का खदान है, जो खदान पानी से भरा हुआ है, यहीं नही बारिश के पानी से यह पत्थर का खदान बारिश के पानी से और भी लबालब हो गया है, पानी निकासी का कोई व्यवस्था नही है, जिस कारण सड़क के किनारे भू धंसान की घटना के साथ -साथ सड़क के किनारे दरारे पड़ गई है, ऐसे मे यह सड़क कभी भी और किसी भी समय जमींदोज हो सकती है और इस सड़क से गुजरने वाले रहगीर या फिर वाहन एक बड़ी दुर्घटना के चपेट मे आ सकते हैं….

लोगों का यह कहना है की इस इलाके मे बारूद फैक्ट्री, सिलीकेट फैक्ट्री, शराब फैक्ट्री, इंट भट्ठा सहित कई अन्य दर्जनों फैक्ट्रीयाँ हैं, जिन फैक्ट्रीयों मे जाने का यह एक मुख्य रास्ता है, इसके अलावा एक और रास्ता है जो ग्रामीण इलाकों से होकर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर निकलता है, अब ऐसे मे सड़क पर हुए भू धंसान के कारण सभी वाहने ग्रामीण इलाकों से आना -जाना कर रही है, बहुत कम ही ऐसे वाहन है जो अपनी जान जोखिम मे डालकर भू धंसान वाले रास्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी जान को खतरे मे डाल रहे हैं, इलाके के लोगों ने सड़क को जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग की है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *