कड़ी सुरक्षा के बिच पश्चिम बंगाल मे शुक्रवार को तीन लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण का होगा मतदान तैयारियां पूरी…

पश्चिम बंगाल मे शुक्रवार को केंद्रीय बलों की कड़ी सुरक्षा के बिच तीन लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण का मतदान होने वाला है, जिसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है, इन तीनो लोकसभा सीटों मे कुचबिहार एससी, अलीपुरद्वार एसटी तो जलपाईगुड़ी एससी सीट है जिन सीटों पर शुक्रवार को मतदान होना है,

ऐसे मे इन तीनो सीटों के लिए विभिन्न दलों से करीब 37 उमीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा भरा है, जिनके भाग्य का फैसला इलाके की रहने वाली करीब 56 लाख 26 हजार मतदाताओं के ऊपर है, अगर हम कुचबिहार की बात करें तो कूचबिहार सीट पर सात निर्दलीय प्रत्याशियों समेत 14 उम्मीदवार मैदान में है। जिनके भाग्य का फैसला 19,66,893 वोटर करेंगे। भाजपा ने 2019 में जीते केंद्रीय राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक को प्रत्याशी बनाया है

तो तृणमूल ने जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया को मैदान में उतारा है। वहीं वाममोर्चा समर्थित फारवर्ड ब्लाक ने नीतीश चंद्र राय और कांग्र्रेस ने पिया राय चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। यहां बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं, वहीं अगर हम अलीपुर द्वार की बात करें तो अलीपुरद्वार सीट पर दो निर्दलीय समेत 11 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इनके भाग्य का फैसला 17,73,252 मतदाता करेंगे।

भाजपा ने मौजूदा सांसद व केंद्रीय मंत्री जान बारला का टिकट काट कर स्थानीय विधायक व चायबागान श्रमिकों में अच्छी पकड़ रखने वाले मनोज तिग्गा और तृणमूल ने अपने राज्यसभा सदस्य प्रकाश चिक बड़ाइक पर दांव लगाया है, वहीं वाममोर्चा ने रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) नेता मिली ओरांव को फिर से मैदान में उतारा है। यहां लड़ाई मुख्य रूप से भाजपा और तृणमूल के बीच माना जा रहा है।

हालांकि,पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में आदिवासी व अनुसूचित जाति वाले इलाकों में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहा था, यही तृणमूल के लिए चिंता का विषय है। चुनाव प्रचार में भाजपा व तृणमूल ने पूरी ताकत लगा रखी थी। इन दोनों सीटों पर 2009 से 14 तक तृणमूल का कब्जा था। इससे पहले 1977 से लेकर 2004 तक वाममोर्चा के घटक दल का कब्जा था, वहीं हम अगर जलपाईगुड़ी की बात करें तो

जलपाईगुड़ी सीट से पांच निर्दलीय समेत 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला 18,85,963 वोटर करेंगे। भाजपा ने 2019 में जीतने वाले डाक्टर जयंत राय चौधरी को फिर से टिकट दिया है। वहीं तृणमूल ने स्थानीय विधायक निर्मल चंद्र राय को मैदान में उतारा है। निर्मल ने पिछले वर्ष हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से धुपगुड़ी सीट छीन ली थी। कांग्र्रेस-वाममोर्चा समर्थित माकपा प्रत्याशी के रूप में देबराज बर्मन मैदान में हैं। 2014 इस सीट पर तृणमूल का कब्जा था और 2009 में माकपा जीती थी

NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *