आसनसोल(ASANSOL)लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा की केंद्रीय कमिटी ने 42 लोकसभा सीटों मे से कुल 40 लोकसभा सीटों पर अपने उमीदवारों की घोषणा कर दी है, इससे पहले भाजपा ने कुल 38 उमीदवारों की घोषणा की थी शनिवार को पश्चिम बंगाल के दो लोकसभा सीटों से भाजपा ने अपने उमीदवारों की घोषणा की है जिसमे मे झाड़ग्राम मे प्रणत टुडू तो बिरभूम मे आईपीएस अधिकारी देबाशीष धर को अपना प्रत्यासी बनाया है.

ऐसे मे आसनसोल लोकसभा सीट व डायमंड हर्बर लोकसभा सीट पर भाजपा ने अब भी अपने उमीदवारों की घोषणा नही की है, हम बताते चलें की एक तरफ जहाँ डायमंड हर्बर लोकसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार अभिषेक बैनर्जी खुद चुनावी मैदान मे हैं तो वहीं दूसरी ओर आसनसोल लोकसभा सीट से शॉर्टगन शत्रुघ्न सिन्हा चुनावी मैदान मे हैं
हालांकि आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा ने दो मार्च को जारी की गई अपनी उमीदवारों की पहली सूची मे भोजोरिया सुपर स्टार पवन सिंह को शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनावी मैदान मे उतारा था, पर पवन सिंह ने 24 घंटे के अंदर ही आसनसोल लोकसभा सीट से किसी कारण वस चुनाव नही लड़ने की घोषणा अपने ट्विटर हेंडल एक्स पर कर दी, हालांकि पवन ने किस कारण चुनावी मैदान छोड़ा इसका खुलासा नही किया.

जिसके बाद से आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा का टिकट मिलने की लोगों ने कई लोगों पर क्यास लगाने शुरू कर दिए, जिसमे पहले नंबर पर मिथुन चक्रवर्ती, कैलाश खैर, अर्जित सिंह, कृषनेन्दु मुख़र्जी, एस एस अहलुवालिया, अग्निमित्रा पॉल, अक्षरा सिंह, जीतेंद्र तिवारी के नाम सामने आए पर किसी भी नाम पर भाजपा की केंद्रीय कमिटी ने अभी तक अपनी मुहर नही लगाई, ऐसे मे अब तीन नामों को लेकर दिल्ली मे खूब चर्चा चल रही है
सूत्रों की अगर माने तो इन तीन नामो मे सबसे पहले स्थान पर जीतेन्द्र तुवरी दूसरे स्थान पर ओम नारायण प्रशाद आसनसोल लोकसभा सीट के रेस मे हैं, इन दो नामों मे से किसी एक नाम की घोषणा भाजपा किसी भी समय और किसी भी वक्त कर सकती है, जिसको लेकर आसनसोल वासी बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट…