आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल इसीएल सोदपुर चिनाकुड़ी दो नंबर कोलियरी के एक नंबर पिट के करीब 100 फिट की ऊंचाई पर कार्य कर रहे दो ठेका मजदूरों की सुरक्षा के अभाव मे हुई मौत मामले मे बुधवार सुबह से ही चिनाकुड़ी दो नंबर कोलियरी गेट के सामने कुलटी विधानसभा के भाजपा विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार, तृणमूल पूर्व विधायक उज्वल चटर्जी, आसनसोल सीपीएम के पूर्व सांसद बंसो गोपाल चौधरी अपने समर्थकों के साथ मृतक ठेका मजदूरों के परिजनों को अपने साथ लेकर उन्हें रोजगार व मुवावजा दिलवाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं,
उनका आरोप है की बुधवार को इसीएल सोदपुर चिनाकुड़ी दो नंबर कोलियरी के एक नंबर पिट पर पिट की मरम्मती का कार्य करीब पांच ठेका मजदूरों के द्वारा किया जा रहा था, उसी दौरान अचानक से 100 फिट ऊंचाई पर लटकी डोली टूट गई,
जिसके चपेट मे पिट पर कार्य कर रहे दो ठेका मजदूर आ गए एक मजदूर डोली के साथ करीब 2200 फिट गहरे कोयले के खदान मे जा गिरा जबकि दूसरा मजदूर पिट पर लगे लोहे के कई बिम्ब से टकराते हुए जमीन पर जा गिरा इस दर्दनाक घटना मे हादसे का शिकार हुए दोनों ठेका मजदूरों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, हादसे मे मरने वाले मजदूरों की पहचान आसनसोल पुराना स्टेशन के रहने वाले अनिल यादव और पटमोहना के रहने वाले आकाश बाउरी के रूप मे हुई है, आंदोलन कारीयों ने बताया की मरने वाले दोनों मजदूर महज बीस दिनों पहले ही कार्य से जुड़े थे,
उन्होने अपनी मेहनत की पहली पगार भी नही उठाया था और वह इस हादसे का शिकार हो गए, वह पेसे से वेलडिंग का कार्य करते थे पर इतनी ऊंचाई पर वो भी इतना बड़ा कार्य उन्होने कभी नही किया, ऐसे मे उन्होने यह भी आरोप लगाया की जो ठेकेदार मजदूरों से कार्य करवा रहा था,
वह ठेकेदार पेटी कॉन्टेक्ट पर झारखंड धनबाद के किसी ठेकेदार से ठेका लेकर कार्य करवा रहा था, ऐसे मे कार्य के दौरान सुरक्षा का काफी अभाव भी था, ना तो इस कार्य के दौरान मौके पर कोई सेफ्टी स्पेसलिट या फिर कोई सेफ्टी अधिकारी था और ना ही मौके पर कोई पिट पर कार्य करने वाला ट्रेंड कर्मचारी या अधिकारी जिस कारण कोलियरी मे इतनी बड़ी घटना घट गई और दो ठेका मजदूरों की जान चली गई, आंदोलन कारीयों ने कहा की वह इस आंदोलन मे एक हैं, उनका मुद्दा एक है, उनकी मांगे एक हैं,
वह चाहते हैं की मृतक के परिजनों का पेट भरने वाला कोई नही है, उनके भविष्य के बारे मे सोंचने वाला कोई नही है, ऐसे मे उनके परिजनों मे से किसी एक सदस्य को एक -एक नौकरी साथ मे जो उचित मुवावजा बनता है वह उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जाए अगर ऐसा नही हुआ तो उनका यह आंदोलन और भी उग्र होगा
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट.
