ALERT:मूसलाधार बारिश के कारण मैथन-पंचेत डैम का जलस्तर बढ़ा..

ALERT:मूसलाधार बारिश के कारण मैथन-पंचेत डैम का जलस्तर बढ़ा..

धनबाद(DHANBAD) निरसा में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मैथन एवं पंचेत डैम का जलस्तर में वृद्धि हुआ है। जिसके देखते हुए केंद्रीय जल आयोग की टीम दोनों ही डैम पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि अभी चिंता की कोई बात नहीं है।

उधर केंद्रीय जल आयोग के निर्देश पर मैथन डैम का एक गेट पिछले दो दिनों से रात्रि में खोली जा रही है और सुबह में बंद कर दी जा रही है जिससे की डैम में अत्यधिक जल का समावेश ना हो सके और निचले इलाकों में भी स्थिति भी नहीं बिगड़े इसको देखते हुए धीरे-धीरे डैम के गेट से पानी निकाला जा रहा है तो वही डीवीसी मैथन के हाइडल से तीनों टरबाइन चलकर पानी निकाला जा रहा है जबकि पंचेत हाइडल से भी टरबाइन के माध्यम से पानी निकाला जा रहा है

डीवीसी से प्राप्त सूचना के मुताबिक मैथन डैम का जलस्तर 483 फीट मापा गया मैथन डैम में 25715 एकड़ फीट जल जमा हो रहा है जबकि 11425 फीट एकड़ फीट पानी छोड़ी जा रही है।वही पंचेत डैम का जलस्तर 408 फीट बना हुआ है यहां से। 31845 एकड़ फीट जल जमा हो रहा है जबकि 41885 एकड़ फीट पानी छोड़ी जा रही है।

NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *