भ्रष्टाचार समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर आजसू ने नगर निगम कार्यालय के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम का किया अयोजन..

धनबाद शहर में विभिन्न समस्याओं को लेकर आजसू पार्टी की ओर से बुधवार को राज्य व्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत धनबाद नगर निगम कार्यालय के प्रधान कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया गया और सरकार खिलाफ जानकर नारेबाजी की गई.इस प्रदर्शन का नेतृत्व आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने किया
मंटू महतो ने आरोप लगाया कि जहां धनबाद नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था से आम आदमी परेशान है वहीं झारखंड में गरीबों के लिए जो योजनाएं चल रही है उसमें भारी कमीशन खोरी चल रही है

जहां आंचल में जमीन दाखिल खारिज करने से लेकर अबुआ आवास योजना में भी पारदर्शिता का घोर अभाव है. वही निगम में होल्डिंग टैक्स में भारी अनियमितता है..

मंटू महतो ने यह भी कहा कि आज भ्रष्टाचार के कारण ही अधिकारी से लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तक को जेल जाना पड़ा है उसके बावजूद भी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं हो रही है…मानसून के पहुंचने के साथ बारिश शुरू हो गई है लेकिन निगम के सभी 55 वार्डों में नालियों की साफ सफाई पूरी नहीं हुई ..यहां तक कि मच्छर से लोग परेशान है लेकिन विभाग ने फॉग मशीन नही चलाया .. अभी भी साफ सफाई की कई गाड़ियां बेकार पड़ी है.. उपयोग नहीं किया जा रहा है,।बावजूद धनबाद निगम जनता को लेकर बेपरवाह बनी हुई है,अगर इस मामले में राज्य सरकार नहीं सुधरती है तो आगे भी अपना आंदोलन करेगी …

NEWS ANP के लिए सोनू के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *